मेरठ में SSP ऑफिस से 100 मीटर की दूरी पर युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। युवकों ने कार की छत और बोनट पर चढ़कर खूब डांस किया। 6 युवकों के हंगामे की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। अब इस घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में 4 युवक हरियाणवी गाने बेबी मेरे बड्डे पर तुम क्या दिलवाओगे पर झूमते नजर आ रहे हैं।
बैंक के बाहर रातभर युवकों का ड्रामा
मामला मेरठ सिविल लाइन क्षेत्र का है। जहां SSP दफ्तर के पास बने ICICI बैंक के बाहर 4 शराबी कार पर चढ़कर उत्पात मचाते रहे। CCTV 11 जनवरी की रात का है। रात लगभग पौने एक बजे चार युवक कार पर चढ़कर उत्पात मचाते दिख रहे हैं। पुलिस युवकों की पहचान कर एक्शन की तैयारी कर रही है।
2 युवकों ने लुटाए रुपए
CCTV में साफ दिख रहा है कि ICICI बैंक के बाहर 2 कार खड़ी है। एक कार पर एक युवक चढ़कर डांस करता दिख रहा है। थोड़ी देर बाद दूसरा युवक कार के बोनट पर चढ़ता है और नाचने लगता है। इन शराबियों को देखकर कुत्ते भी भौंक रहे थे। थोड़ी देर बाद बैंक की तरफ से 2 और युवक आते हैं और कार पर नाच रहे इन युवकों पर पैसे लुटाने लगते हैं। कुछ देर बाद एक और युवक कार से निकलता है और चिल्लाने लगता है।
तेज म्यूजिक बजाकर किया हंगामा
कार में तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर युवकों ने हंगामा किया। पांचों युवक काफी जोर-जोर से चिल्लाते हुए फोन में वीडियो बना रहे हैं। थोड़ी देर बाद एक अन्य युवक कार से निकलता है। कुल 6 युवक बैंक के बाहर देर रात तक उत्पात मचाते रहे।
खबर में पोल लगा है। आप अपनी राय दे सकते हैं...
बैंक की सुरक्षा पर उठे सवाल
आस-पास के लोगों का कहना है कि जिस तरह से युवक काफी देर तक कार पर चढ़कर एक बैंक के बाहर पार्टी और डांस कर रहे हैं। इससे बैंक की सिक्योरिटी पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। दो युवक बैंक के बाहर से आते हुए भी वीडियो में दिख रहे हैं। बैंक के बाहर इतनी देर तक खड़े होकर अराजकता फैलाना बैंक की सुरक्षा को खतरा है। ऐसे में बैंक में कोई भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। बैंक की सुरक्षा में सेंधमारी है।
एएसपी कैंट विवेक यादव का कहना है कि शराब पार्टी का ये वीडियो मेरठ कॉलेज के पास, बैंक के बाहर का है। इन सभी युवकों की जानकारी की जा चुकी है, इन लोगों पर पुलिस एक्शन की तैयारी की जा रही है।
महिला स्वास्थ्य कर्मियों के ठुमके का VIDEO
उन्नाव में 5 महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने 'पतली कमरिया आय हाय हाय' गाने पर जमकर ठुमके लगाए। पांचों कर्मचारी ANM हैं। वे हसनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में तैनात हैं। महिला कर्मियों के डांस का वीडियो भी सामने आया है। मामला 2 दिन पुराना बताया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
सड़क पर लड़कियों का डांस और बोनट पर केक, VIDEO
देश का पहला सबसे लंबा सिंगल पिलर एलिवेटेड रोड तमाम प्रतिबंधों के बावजूद युवाओं के रील्स बनाने का सबसे मुफीद अड्डा बना है। ताजा वीडियो दो लड़कियों का सामने आया है, जिसमें उन्होंने कार के बोनट पर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया और फिर कई गानों पर सड़क पर खूब डांस किया। पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया और जांच करके कार्रवाई की बात कही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.