PFI से जुड़े लोगों की तलाश में एटीएस और एनआईए ने बृहस्पतिवार को प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर छापे मारे की। मेरठ में एटीएस की टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। यह देहलीगेट, लिसाड़ीगेट क्षेत्र के रहने वाले हैं। जहां इन दोनों लोगों को एटीएस की टीम अपने साथ ले गई। एटीएस के छापे के बार आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। मुस्लिम बाहुल्य इलाके में छापे से पुलिस अधिकारी भी चुप्पी साधे रहे।
एक व्यक्ति को लेकर पहुंची थी एटीएस
पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े लोगों की तलाश में मेरठ और गाजियाबाद के अलावा दूसरे जिलों में छापे मारे। एक अधिकारी ने बताया कि एटीएस ने इस संबंध में थाना पुलिस और अन्य अधिकारियों को भी कुछ नहीं बताया। छापे की कार्रवाई की गोपनीय रखा गया। यूपी एटीएस की टीम गोपनीय ढंग से देहलीगेट क्षेत्र में पहुंची। जहां मकसूद अली के चौक पर मुनीर नाम के एक व्यक्ति की जानकारी ली। जिसके बाद एटीएस दूसरे स्थान पर पहुंची। लिसाड़ीगेट में भी एक युवक को हिरासत में लिया है।
मेरठ में रिश्तेदारी में रहा है मुनीर
पीएफआई से जुड़ा मुनीर मेरठ के देहलीगेट क्षेत्र में पूर्व में अपनी रिश्तेदारी में रहा है। जिसकी तलाश में एटीएस की टीम पहुंची। वहीं एटीएस दफ्तार में हिरासत में लिए गये लोगों से पूछताछ की। एटीएस की टीम मुजफ्फरनगर और शामली में भी दो लोगों की तलाश कर रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.