मीट माफिया याकूब कुरैशी की 3 करोड़ की संपत्ति कुर्क:मेरठ में बेटे फिरोज के नाम 17 बीघा खेत पर हो रही कार्रवाई

मेरठ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
याकूब कुरैशी के जमीन को कुर्क करने पहुंची पुलिस - Dainik Bhaskar
याकूब कुरैशी के जमीन को कुर्क करने पहुंची पुलिस

बसपा सरकार में मंत्री रहा मीट माफिया हाजी याकूब कुरैशी की संपत्ति की कुर्की लगातार जारी है। आज तीसरे दिन याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज के नाम जमीन को कुर्क किया जा रहा है। मेरठ पुलिस याकूब के बेटे की 17 बीघा जमीन जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है उसे कुर्क कर रही है।

एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में हुई कुर्की की कार्यवाही
एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में हुई कुर्की की कार्यवाही

बता दें कि याकूब कुरैशी की कुल 31 करोड़ 77 लाख की संपत्ति पहले फेज में कुर्क होनी है। इसमें से 21 करोड़ की संपत्ति को पुलिस अब तक कुर्क कर चुकी है। आज 3 करोड़ की ओर कुर्क की जा रही है। इसके बाद पुलिस याकूब, परिजनों की अन्य संपत्तियों को चिन्हित कर फेज 2 में उन्हें भी कुर्क करेगी।

3 करोड़ की जमीन को किया है कुर्क
3 करोड़ की जमीन को किया है कुर्क

अलफहीम मीटेक्स के मालिक याकूब के बेटे फिरोज की जमीन को कुर्क किया जा रहा है। मेरठ के थाना खरखौदा पीपलीखेड़ा में पुलिस संपत्ति को कुर्क करने पहुंची है। इसके बाद 24 करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर दिया है। एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि अब तक याकूब की 31 करोड़ 77 लाख में 24 करोड़ की प्रापर्टी को कुर्क कर चुके हैं। जो बकाया है वो भी जल्द कुर्क होगी। फेज टू में अन्य संपत्तियों को चिन्हित कर कुर्क किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...