चंद्रशेखर ने सबसे हॉट सीट पर भूपेंद्र बाफर को उतारा:आजाद समाज पार्टी ने 37 उम्मीदवारों की सूची जारी की, मेरठ में 4 गाजियाबाद में एक को टिकट

मेरठएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आजाद समाज पार्टी ने मेरठ की सिवालखास सीट पर भूपेंद्र बाफर काे टिकट दिया है। - Dainik Bhaskar
आजाद समाज पार्टी ने मेरठ की सिवालखास सीट पर भूपेंद्र बाफर काे टिकट दिया है।

आजाद समाज पार्टी ने बृहस्पतिवार शाम वेस्ट यूपी में 37 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए। इनमें मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़,सहारनपुर समेत वेस्ट यूपी के जिलों की सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। मेरठ की सबसे हॉट सीट जिस पर राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी में खींचतान हुई इस सीट पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र बाफर को टिकट दिया है।

भाजपा नेता के सामने बाफर को उतारा

आजाद समाज पार्टी ने मेरठ की सिवालखास सीट पर भूपेंद्र बाफर काे टिकट दिया है। भूपेंद्र बाफर पूर्व ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं। वह लोकदल से सिवालखास सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन लोकदल ने इस सीट पर अपने प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया। भाजपा ने सिवालखास पर मनिंदरपाल सिंह को टिकट दिया है। इस पर चंद्रशेखर ने अपनी पार्टी से भाजपा के जाट प्रत्याशी के सामने भूपेंद्र सिंह सांगवान निवासी बाफर गांव को टिकट दिया है।

यह है पूरी लिस्ट

खबरें और भी हैं...