जिला अस्पताल में निशुल्क कराएं डिमेंशिया का इलाज:मेरठ में CLUB 60 ने भूलने की बीमारी पर बुजुर्गों को किया जागरुक

मेरठ9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
यह तस्वीर मेरठ के शास्त्रीनगर एच ब्लॉक में आयोजित डिमेंशिया पर जागरुकता कार्यशाला की है - Dainik Bhaskar
यह तस्वीर मेरठ के शास्त्रीनगर एच ब्लॉक में आयोजित डिमेंशिया पर जागरुकता कार्यशाला की है

कोरोना से उबरे हुए 60फीसदी मरीजों में अब भूलने की बीमारी दिख रही है। मेरठ के टैगोर पार्क में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लोगों को डिमेंशिया के बारे में बताया गया। बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में आरडब्लूए की ओर से डिमेंशिया के बारे में जानकारी दी गई।

बुजुर्गों में बढ़ रही भूलने की बीमारी

मेरठ के शास्त्रीनगर में क्लब 60 की तरफ से डिमेंशिया पर आयोजित हुई कार्यशाला
मेरठ के शास्त्रीनगर में क्लब 60 की तरफ से डिमेंशिया पर आयोजित हुई कार्यशाला

डॉ विनीता, डॉ. कमलेंद्र, डॉ. विभा नागर ने बुजुर्गों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया। डॉ. कमलेंद्र ने कहा कि बुजुर्गों में तेजी से भूलने की बीमारी बढ़ रही है। व्यवहार बदलने व रोजमर्रा के काम न कर पाने के कारण, लक्षण,बचाव व उपचार बताए। क्लब-60 के महेश रस्तोगी ने बताया कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में चल रहे डिमेंशिया जागरूकता सप्ताह के तहत हुई इस गोष्ठी में स्मृति भृंष अल्जाइमर की जानकारी दी है। स्वागत हरि विश्नोई ने किया। अनुराग गोयल, अशोक अग्रवाल, एचएम मित्तल, भारत भूषण शर्मा, अनिल विश्नोई मौजूद रहे।

जिला अस्पताल में कराएं डिमेंशिया का इलाज
डॉ. विभा नागर ने कहा कि मेरठ के प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल,मेरठ के कमरा नं.31 में सोम,बुध व शुक्रवार को प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक या हेल्प लाइन 7037 266 207 पर संपर्क कर सकते हैं। वक्ताओं का स्वागत हरि बिश्नोई ने व धन्यवाद ज्ञापन अनुराग गोयल ने किया।