MIET के प्रोफेसर की हाईवे किनारे कार में मिली लाश:अलवर निवासी प्रोफेसर मेरठ में करता था जॉब, खाली गाड़ी में संदिग्ध हालत में मिला शव

मेरठ3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
हाईवे किनारे खड़ी कार में मिला युवक का शव - Dainik Bhaskar
हाईवे किनारे खड़ी कार में मिला युवक का शव

मेरठ के एमआईईटी कॉलेज में प्रोफेसर राकेश शर्मा उम्र 50 वर्ष का शव संदिग्ध हालत में कार में मिला है। रविवार को प्रोफेसर की डेडबॉडी हाईवे किनारे खड़ी कार में मिली है। आज ही प्रोफेसर की पत्नी निवेदिता ने उनकी मिसिंग कंप्लेन जानी थाना में फाइल कराई थी। दोपहर में कंप्लेन फाइल हुई और रात को प्रोफेसर की डेडबॉडी उनकी ही कार में हाईवे किनारे मिली है। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच कर रही है।

आतेजाते लोगों ने कार में देखी बॉडी

अपनी ही गाड़ी में मृत मिले हैं प्रोफेसर
अपनी ही गाड़ी में मृत मिले हैं प्रोफेसर

अलवर राजस्थान निवासी राकेश शर्मा मेरठ के एमआईईटी कॉलेज में प्रोफेसर हैं। यहीं कॉलेज कैम्पस के हॉस्टल में परिवार सहित रहते थे। रविवार देर रात प्रोफेसर का शव रिट्ज् गाड़ी में थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के एनएच 58 बाईपास के किनारे मिला है। आते जाते लोगों ने गाड़ी में एक युवक का शव कार में देखा और पुलिस को बताया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार खोली तो देखा युवक मरा हुआ था। Ritz गाड़ी जिसका नंबरRJ02CA8637 है उसमें बैठे युवक की मौत हो चुकी थी। मृतक की शिनाख्त राकेश शर्मा प्रोफेसर मूल रुप से अलवर राजस्थान अरावली बिहार के निवासी के रूप में हुई। जो यहां मेरठ के एमआईईटी कॉलेज में पढ़ाते हैं।

लापता चल रहे थे प्रोफेसर

मृतक प्रोफेसर राकेश शर्मा फाइल फोटो, पुलिस ने कार से शव को निकाला बाहर
मृतक प्रोफेसर राकेश शर्मा फाइल फोटो, पुलिस ने कार से शव को निकाला बाहर

प्रोफेसर की डेडबॉडी मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि प्रोफेसर शनिवार से ही लापता थे। बिना बताए अचानक कहीं चले गए थे। उनका फोन भी नहीं मिल रहा था। शनिवार देर रात परिजन जानी थाने में मिसिंग कंप्लेन फाइल करने गए तो पुलिस ने कंप्लेन फाइल नहीं करी और वापस लौटा दिया। रविवार सुबह प्रोफेसर की पत्नी निवेदिता ने दोबारा थाने जाकर उनकी मिसिंग कंप्लेन दर्ज कराई। कंप्लेन दर्ज होने के बाद पुलिस उन्हें तलाश रही थी। वहीं देर रात उनका शव कार में मिला है। कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में शव देखा। बताया जा रहा है कि कार का दरवाजा खुला हुआ था। कार की चाबी शव की जेब में मिली है।

कई बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस

कार में इस तरह ड्राइविंग सीट के बगल में मिला प्रोफेसर का शव
कार में इस तरह ड्राइविंग सीट के बगल में मिला प्रोफेसर का शव

प्रथम दृष्टया माना जा रहा है अतिरिक्त शराब पीने की वजह से शायद डेथ हुई है। लेकिन पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनो ंएंगल पर जांच कर रही है। जिस तरह कार की चाबी बॉडी की जेब में मिली है उससे इसे हत्या माना जा रहा है। कार खुली थी। वहीं बॉडी पर अभी तक कोई निशान नहीं दिख रहे इसलिए सुसाइड भी माना जा रहा है। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों से कॉलेज स्टॉफ से पूछताछ हो रही है। कार मृतक राकेश शर्मा के नाम ही पंजीकृत थी। कार में शराब की बोतलें भी मिली हैं। पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही डेथ की वजह क्लियर होगी। ड्राइविंग सीट भी खाली थी।

थाना कंकरखेड़ा प्रभारी शिव सिंह ने बताया कि बॉडी की शिनाख्त कर परिवार को सूचना दे दी है। जांच के बाद ही डेथ की वजह पता चलेगी। वहीं जानी थाना प्रभारी का कहना है कि आज सुबह ही परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। पुलिस उन्हें तलाश रही थी।