आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रशेखर रावण विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में उतरने जा रहे हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए चंद्रशेखर 6 फरवरी से प्रचार शुरू करेंगे। 6 फरवरी को चंद्रशेखर मेरठ और मुजफ्फरनगर की सीटों पर अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। चंद्रशेखर रावण ने अपनी पार्टी आजाद समाज पार्टी से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पहले चरण के नामांकन भी हो चुके हैं। अब चंद्रशेखरण अपने प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगने उतरेंगे। जहां भाजपा के नेता लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। पीएम मोदी वर्चुअल जनचौपाल कर रहे हैं। सपा रालोद गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे दोनों दलों के नेता जयंत और अखिलेश भी जनसंपर्क में जुट गए हैं। जगह-जगह दोनों नेता जाकर संयुक्त प्रेसवार्ता कर रहे हैं। बसपा का प्रचार भी शुरू हो चुका है। एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवेसी और आम आदमी पार्टी का प्रचार भी धुंआधार चल रहा है ऐसे में चंद्रशेखर रावण चुनाव प्रचार में सबसे बाद में उतर रहे हैं। चंद्रशेखर 6 फरवरी को मुजफ्फर नगर सदर सीट, पूर्व बालियान, खतौली, सिवालखास, किठौर, हस्तिनापुर, मेरठ शहर सीट के लिए प्रचार करेंगे। अपने प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार करेंगे और जनसंपर्क कर जनता से अपने नेताओं के लिए वोट मांगेगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.