मेरठ में गंगानगर थाने के पास रविवार रात को जमकर मारपीट हुई। गाड़ी के लिए साइड न देने पर दो यह विवाद हुआ। जबकि 150 मीटर की दूरी पर ही गंगानगर थाना है। मारपीट की वीडियो भी सामने आई है। पूरे मामले में पुलिस ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वसन दिया है।
बीच सड़क पर गुंडई
मेरठ में गंगानगर में मवाना रोड पर सांई स्वीट्स के पास आए दिन जाम की समस्या रहती है। जहां अवैध तरह से वाहन सड़क पर ही पार्क किए जाते हैं। जिसके चलते वाहनों का आवागमन भी बाधित होता है। रात में कार के लिए साइड न देने पर विवाद हुआ। जिसके बाद कार सवार युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर खूब गुंडई की। सड़क पर सफारी कार बीच सड़क पर रूकवाई गई। दस दिन पहले भी यहां शराब के नशे में युवकों ने जमकर उत्पात मचाया था।
गंगानगर पुलिस हर मामले से अनजान
गंगानगर पुलिस मारपीट की घटना से अनजान है। 19 सैकेंड की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आई है। जिसें बीच सड़क पर कार खड़ी हुई है। और युवक गुंडागर्दी पर उतरे हुए हैं। पूरे मामले में एसपी देहात केशव कुमार ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.