मेरठ में बजट पर जनता ने बताई अपनी राय:एडवोकेट अरुण शर्मा बोले- सीनियर सिटीजन के लिए अच्छा, CA अनुपम ने कहा- जलेबी बजट

मेरठ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बजट पर क्या है आम जनता की राय।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के आम बजट को लेकर हर वर्ग में अलग-अलग विचार हैं। युवाओ, छात्रों से लेकर सीए और नौकरीपेशा लोगों की अपनी सोच है। मेरठ में आम आदमी के लिए बजट में क्या है। इस पर लोगों ने दैनिक भास्कर से बात कर अपनी राय दी

सीनियर सिटीजन, बंदियों के लिए अच्छा बजट
एडवोकेट अरुण शर्मा कहते हैं सीनियर सिटीजन के लिए बजट अच्छा है ।15 लाख रुपए के मंथली स्कीम पर जो ब्याज मिलता था उसमें मैक्सिमम लिमिट को 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख कर दिया है। ये अच्छा है। दूसरा जेलों में बंद गरीब कैदी जो पैसों की कमी के कारण अपनी बेल नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे कैदियों को सरकारी खर्चे सें वकील मिलेंगे और उनकी जमानत होगी। ये अच्छा कदम है।

मिला कम और बोला ज्यादा है

सीए अनुपम शर्मा ऑरेंज स्वेटर, ब्लेजर पहने हुए एडवोकेट अरुण शर्मा
सीए अनुपम शर्मा ऑरेंज स्वेटर, ब्लेजर पहने हुए एडवोकेट अरुण शर्मा

सीए अनुपम शर्मा कहते हैं ये सामान्य बजट नहीं जलेबी बजट है। जो बोला उतना ज्यादा तो नहीं मिला है। हर स्लैब को लगभग एक लाख से ज्यादा तक बढ़ाया है। सभी को 5 हजार रुपए तक का लाभ मिल रहा है, लेकिन हाउसिंग लोन वालों को इसमें कोई बेनिफिट नहीं है। कोई अपना हाउसिंग लोन, एलआईसी बंद नहीं कर सकता उनका सरकार ने ध्यान नहीं दिया। जीएसटी पर कर की दरों में कोई रिलीफ नहीं मिला। उसकी पेनल्टी में भी कोई छूट नहीं मिली है। कह सकते हैं मिला कम बोला ज्यादा गया है।

सेविंग्स पर और ध्यान देना था

लेक्मे सेलून की मैनेजर आकांक्षा, प्रोफेशनलिस्ट इंद्रवीर सिंह
लेक्मे सेलून की मैनेजर आकांक्षा, प्रोफेशनलिस्ट इंद्रवीर सिंह

प्रोफेशनलिस्ट आकांक्षा कहती हें बजट में उद्यमियों के बारे में सोचा गया लेकिन वो युवा जो नौकरी करके अपना घर चलाते हैं। उनका कोई ख्याल नहीं रखा गया। वो कैसे सेविंग करते हैं। इस पर कोई अमेंडमेंट गर्वमेंट ने नहीं दिया। सेविंग में सरकार लगातार एफडी और प्लान पर ब्याज रेट कम कर रही है। इससे सेविंग करना मुश्किल हो गया है। महिला सुरक्षा पर भी बजट में कोई बात नहीं की गई है। वहीं, इंद्रवीर कहते हैं बजट हमेशा हाई क्लास का होता है इस बार भी वही है आम जनता के बारे में उसमें कुछ नहीं है।

सरचार्ज को घटाने का मिलेगा लाभ

स्टूडेंट यश कुमार और सीए ट्रेनी राहुल त्यागी
स्टूडेंट यश कुमार और सीए ट्रेनी राहुल त्यागी

यश कुमार ने सरचार्ज को 37 से 25 प्रतिशत कर दिया गया है इससे करदाताओं को लाभ मिलेगा। उनके टैक्स रेट में डिडक्शन किया गया है। इससे करदाताओं को सीधे लाभ होगा। एक तरह से उनके सिर से एक बोझ हटाया गया है। राहुल त्यागी कहते हैं मैं एक नौकरीपेशा यंगस्टर हूं। गर्वमेंट ने जो बजट आज दिया है उसमें नए बिजनेसमैन के लिए काफी अच्छा है क्योंकि 44एडी के स्लैब को बढ़ाया गया है। कम टैक्स एमएसएमई को अब देना पड़ेगा तो उनके लिए ये फायदेमंद है।
सेविंग के नए ऑप्शन दिए हैं

वर्किंग गर्ल पायल चौधरी साथ में वर्किंग के साथ एक होममेकर पुनीता सिंह
वर्किंग गर्ल पायल चौधरी साथ में वर्किंग के साथ एक होममेकर पुनीता सिंह

पायल कहती हैं अब न्यू टैक्स इजाइम में टैक्स स्लैब को गर्वमेंट ने बदला है इसका लाभ करदाताओं को मिलेगा। टैक्स स्लैब का रिबेट 5 से बढ़ाकर 7 लाख कर दिया गया है। इसका असर आम जनता की सेविंग्स पर पड़ेगा। बिजनेस मैन और जॉब वाले लोग दोनों को इसका लाभ मिलेगा। लोग अच्छी सेविंग कर पाएंगे। सेविंग का एक नया ऑप्शन सरकार ने दिया है।

आम आदमी के लिए नहीं है ये बजट

प्रोफेशनल पुनीता कहती हैं आम आदमी के लिए बजट में कुछ नहीं हैं। आज से पहले 5हजार रुपए में सारा राशन आ जाता था। अब ऐसा नहीं हो रहा। हर चीज के दाम बढ़ रहे हें लेकिन सरकार ने बजट में इसको लेकर कुछ नहीं किया। सरकार बजट में महिलाओं का तो ध्यान रखती। अब आम आदमी के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। आज भी हम ही परेशानी झेल रहे हैं। बजट में भी हमारे लिए कुछ नहीं किया गया।