सिरफिरा बोला- शादी कर ले, नहीं तो गोली मार दूंगा:मेरठ में लड़की पर तेजाब फेंकने की दी धमकी; पीड़िता बोली- दोस्तों संग करता है गलत हरकत

मेरठ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
देर रात थाने पहुंची लड़की की ताई ने पुलिस से अपनी बच्ची को सुरक्षित करने की गुहार लगाई।

मेरठ में सिरफिरे आशिक ने लड़की को घर से उठवाने की धमकी दी। कहा कि शादी कर ले, नहीं तो बर्थडे के दिन उठा ले जाएंगे। चेहरे पर तेजाब डालकर गोली मार देंगे। धमकी देने का आरोप लड़की के पड़ोसी पर है। लड़की के माता-पिता की मौत हो चुकी है। ऐसे में लड़की की ताई थाने में पुलिस सुरक्षा मांगने के लिए पहुंची थी।

ताई ने ही थाने पहुंचकर पूरा वाकया सुनाया
ये पूरा मामला मेरठ के नौचंदी इलाके के शास्त्रीनगर का है। लड़की अपनी ताई के परिवार के साथ रहती है। प्राइवेट जॉब करके अपना जीवन चला रही है। लड़की ने अपनी ताई और परिवार को बताया कि पड़ोस में रहने वाला सचिन पुत्र रोहताश काफी दिन से उसे परेशान कर रहा है। युवक आते-जाते छेड़ता है। कमेंट्स करता है। अपने दोस्तों के साथ मिलकर कई बार उससे गलत हरकत कर चुका है। बार-बार उस पर शादी का दबाव बनाता है।

समझाने पहुंचा परिवार तो भी नहीं माना
पड़ोस का मामला होने के कारण युवती की ताई और परिजन युवक के घर जाकर उसके परिजनों को सारी बात बताई उसे समझाया। इस पूरी घटना से युवक गुस्से में आ गया और दूसरे दिन उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर युवती को खींचने का प्रयास किया। इस पर युवती ने शोर मचाया। तो वो लड़के उसे छोड़कर भाग गए।

11 मार्च को बर्थडे के दिन उठवा लूंगा
युवती की ताई ने पुलिस को बताया कि अब उस लड़के ने पड़ोस के एक दूसरे लड़के को कॉल करके युवती को धमकी दी है कि अगर वो उससे शादी के लिए हां नहीं करेगी तो वो उसे 11 मार्च को उसके बर्थडे के दिन घर से उठवा लेगा। उठवाकर उसका चेहरा तेजाब से जला देगा। बाद में उसकी गोली मारकर हत्या कर देगा। इतना ही नहीं उसने युवती के भाई को भी जान से मारने की धमकी दी है।

खबर में पोल लगा है। आप इस पर अपनी राय दे सकते हैं...

'वो मेरे बेटे को भी मार डालेगा'
थाने पहुंची महिला ने पुलिस को बताया कि सचिन युवती को मारने के साथ उसके अपने बेटे को भी मारने की धमकी देता है। कहता है वो मुझसे शादी कर ले नहीं तो सबको मार दूंगा। महिला ने पुलिस को बताया कि मेरा बेटा अकेला आता जाता है वो लड़का कुछ भी गलत कर सकता है। मेरी भतीजी उससे शादी करना नहीं चाहती लेकिन वो हमें धमकाता है। उसने धमकी दी है कि मैं ल चला गया हूं, मेरा चालान हो गया है। लेकिन मैं इस लड़की को उसके जन्मदिन पर उठवा लूंगा।

इस लिंक को भी पढ़ें-

अधिकारी ने महिला कर्मी को किया बैड टच

कौशांबी में जिला प्रोबेशन अधिकारी (DPO) का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह एक महिला से छेड़छाड़ करते नजर आ रहा है। पीड़िता वन स्टॉप सेंटर पर तैनात कर्मचारी बताई जा रही है। दरअसल, 4 दिन पहले जिला प्रोबेशन ऑफिस में तैनात एक अन्य महिला ने अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। अब यह वीडियो सामने आया है। पीड़िता ने प्रोबेशन अधिकारी के खिलाफ प्रयागराज के महिला थाने में तहरीर भी दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

लड़की बोली-सच्चाई पता चलने पर कह रहा 35 टुकड़े कर दूंगा

दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के बाद अब मेरठ में युवती को वैसे ही हत्या करने की धमकी मिली है। यहां भी मामला दो समुदायों के बीच का है। हिंदू युवती को एक मुस्लिम युवक ने पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया और अब 35 टुकड़े करने की धमकी दे रहा है।

शुक्रवार को युवती SSP ऑफिस पहुंची और अपनी सुरक्षा की मांग की। मामला पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी कॉलोनी की है। सीओ अभिषेक पटेल ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

कानपुर में पुलिस पर हमला:श्रद्धा की तरह 35 टुकड़े की धमकी देने वाले को अरेस्ट करने पहुंची थी

कानपुर में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला हुआ है। शनिवार देर शाम पुलिस ने जब श्रद्धा की तरह एक लड़की को 35 टुकड़े करने की धमकी देने वाले मो. फैज के घर पर घेराबंदी डाली, तो उसके परिजन लाठी-डंडे के साथ पुलिस से भिड़ गए। तैयारी थी कि मो. फैज को अरेस्ट होने से बचा लिया जाए। बिकरू कांड से सीख लेते हुए पुलिस पहले बैकफुट हो गई। वायरलेस हुआ, कुछ देर में ही 4 थानों की फोर्स वहां पहुंच गई। इसके बाद परिवार के लोगों पर पुलिस हावी हो गई। (पढ़ें पूरी खबर)

शारजाह से आकर प्रेमिका के किए 5 टुकड़े

आजमगढ़ में श्रद्धा जैसा हत्याकांड हुआ है। यहां शारजाह से आकर प्रेमी ने प्रेमिका को 5 टुकड़ों में काटा था। फिर शव को कुएं में फेंक दिया था। सिर को 6 किमी दूर फेंका। पुलिस ने आरोपी को घटना के 6 दिन बाद एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। घटना अहिरौला थाने के पट्टी गांव की है। (पढ़ें पूरी खबर)

खबरें और भी हैं...