मेरठ में 3 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार:सोना-चांदी व एक लाख रुपए की नकदी लेकर गई, 8 वर्ष पूर्व उत्तराखंड में थी शादी

मेरठ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पीड़ित पति प्रशांत। - Dainik Bhaskar
पीड़ित पति प्रशांत।

मेरठ जिले के टीपीनगर थाना क्षेत्र में वेरीपुरा निवासी 3 बच्चों की मां अपने बच्चों को छोड़कर सोने चांदी के जेवरात और एक लाख रुपए की नकदी लेकर गुड़गांव निवासी प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के पति ने टीपी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करते हुए पत्नी को उसके प्रेमी से वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित वेरीपुरा निवासी प्रशांत रस्तोगी पुत्र अनिल कुमार रस्तोगी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी 8 वर्ष पूर्व उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी पूजा पुत्री गुड्डू के साथ हुई थी। इस दौरान पूजा ने 3 बच्चों को जन्म दिया था। पीड़ित प्रशांत का आरोप है कि कुछ समय से उसकी पत्नी हरियाणा के गुड़गांव निवासी अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी। पीड़ित ने बताया कि जब वह पत्नी द्वारा प्रेमी से बात करने का विरोध करता था। तो पूजा उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर चुप कर देती थी।

पीड़ित प्रशांत का आरोप है कि मंगलवार को वह अपने काम पर गया हुआ था। रात्रि में जब वह घर लौटा तो उसकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी। इस दौरान जब उसने पत्नी को फोन किया। तो फोन गुड़गांव के रहने वाले एक युवक ने उठाया। बताया कि पूजा उसके साथ है। पीड़ित प्रशांत ने बताया कि आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने कानूनी कार्रवाई की। तो वह उसे जान से मार देगा। पीड़ित का कहना है कि मंगलवार को किसी समय उसकी पत्नी अपने तीनों बच्चों को घर पर छोड़कर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात और करीब 1 लाख रुपए की नगदी लेकर अपने प्रेमी के साथ चली गई।

टीपीनगर थाना पुलिस ने तहरीर लेकर जल्द कार्रवाई करने की बात कही है।