प्रेमी की चौखट पर प्रेमिका की पिटाई VIDEO:बॉयफ्रेंड की सगाई रुकवाने पहुंची थी, भाई ने जमकर पीटा; जमीन पर घसीटा

मेरठ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
युवती को पीटते परिजन, भाई बहन को घर ले जाने पहुंचा, बहन ने घर जाने से मना किया तो वहीं पर पीटा

मेरठ में बॉयफ्रेंड की सगाई का विरोध करने पहुंची प्रेमिका की जमकर पिटाई हुई। लड़की प्रेमी की इंगेजमेंट रुकवाने उसके घर पहुंची थी। तभी लड़की के घरवाले भी वहां पहुंच गए। पहले तो लड़की को समझाकर ले जाने की कोशिश की। लेकिन जब वो नहीं मानी तो भाई ने उसे जमकर पीटा। लड़की वहीं बेहोश होकर गिर गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। लड़की को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां हालत गंभीर बताकर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।

प्रेमी की सगाई रुकवाने उसके घर पहुंची लड़की को भाई ने जमकर पीटा। वह बेहोश होकर गिर गई।
प्रेमी की सगाई रुकवाने उसके घर पहुंची लड़की को भाई ने जमकर पीटा। वह बेहोश होकर गिर गई।

बॉयफ्रेंड की दूसरी जगह हो रही थी सगाई

ये मामला मेरठ के रोहटा इलाके के सतवाई गांव का है। यहां एक लड़का रिंकू उर्फ छोटा रहता है। चर्चा है कि रिंकू का घर के पड़ोस में रहने वाली लड़की से 8 साल से अफेयर चल रहा था। रिंकू के घरवालों ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया।

बुधवार को घरवाले बेटे की सगाई लेकर लड़की के घर जाने की तैयारी कर रहे थे। उसी वक्त पड़ोस में रहने वाली वह लड़की पहुंच गई जिसका रिंकू से अफेयर था। उसने इंगेजमेंट का विरोध किया तो लड़के के परिवार वालों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

लड़की की मां, भाई वापस लेने पहुंचे

युवती के परिजनों ने की जमकर पिटाई
युवती के परिजनों ने की जमकर पिटाई

दरअसल, लड़की जब रिंकू के घर पहुंची, तो वो लोग सगाई के लिए निकलने वाले थे। लड़की ने प्रेमी के घर पहुंचकर हंगामा कर दिया। उसने लड़के के घरवालों का विरोध किया कि वो लड़के की शादी कहीं और नहीं कर सकते।

लड़के के घरवालों ने लड़की की ये हरकतें देखी तो उसके घर पर फोन करके बताया। लड़की की मां भी लड़के के घर पहुंची और अपनी लड़की को वापस घर ले जाने लगी। मां के चिल्लाने के बाद भी बेटी घर नहीं गई तो लड़की का भाई मौके पर आया।

भाई ने मारा तो बेहोश हुई लड़की
लड़की के भाई ने प्रेमी के घर पहुंचकर अपनी बहन और मां को काफी डांटा उन्हें घर ले जाने लगा। समझाने के बाद भी लड़की घर जाने को तैयार नहीं हुई तो भाई ने उसे वहीं मारना-पीटना शुरू कर दिया। भाई ने बहन को पीटते हुए कहा- तूने हमारी इज्जत मिट्‌टी में मिला दी। उसने बहन को इतना मारा कि वो प्रेमी की चौखट पर ही गिरकर बेहोश हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस
तभी किसी ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस को बताया कि लड़की को पड़ोसी लड़के के घरवालों ने पीटा है और वो उनकी चौखट पर ही मर गई। मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा युवती को बुरी तरह पीटा गया है। वो बेहोश पड़ी थी।

पुलिस ने मामले को शांत कराया युवती को परिजनों के साथ सीएचसी में इलाज के लिए भेजा। जहां डॉक्टरों ने युवती की हालत गंभीर बताकर उसे मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ के एक निजी अस्पताल में युवती का इलाज चल रहा है। हालत गंभीर है।

वहीं पुलिस ने मौके से युवती के भाई को पकड़ा है, जिसने अपनी बहन को पीटा और पुलिस को गलत सूचना भी दी थी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर रामकुमार का कहना है कि मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, मारपीट का मामला था। लड़की बेहोश थी उसे इलाज के लिए भेजा गया है। किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।

ऐसी ही कुछ और भी खबरें आपको पढ़वाते हैं...

1- झांसी में युवती ने मनचले को चप्पलों से पीटा: नशे में धुत होकर छेड़छाड़ कर रहा था

झांसी के सबसे व्यस्ततम इलाइट चौराहे पर उस वक्त खलबली मच गई जब एक युवती ने सिरफिरे युवक की चप्पल से पिटाई कर दी। करीब 50 सेकेंड में उसने युवक को 10 थप्पड़, दो बार लात और 6 बार चप्पल से पीटा। यह देखने के लिए मजमा लग गया... (पूरी खबर पढ़ें)

2- बहराइच में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, VIDEO: पिता ने बिजली के खंभे से बांधा, की पिटाई

बहराइच में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलने जाना महंगा पड़ गया। प्रेमिका के पिता ने प्रेमी को पकड़कर खंभे में बांध दिया और उसकी पिटाई की। उसके बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाया और तलाशी के दौरान एक चाकू भी बरामद किया...(पूरी खबर पढ़ें)