प्रजापति समाज ने कमिश्नरी कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन:घोड़ा बग्गी से दिल्ली रवाना, भाजपा के पूर्व विधायक ने दिया आश्वासन

मेरठ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अनुसूचित जाति में शामिल होकर आरक्षण का लाभ लेने के लिए प्रजापति समाज ने कमिश्नरी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में शामिल लोग घोड़ा बग्गी से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वहां से गुजर रहे पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम रुक गए। उनका कहना है कि समाज का प्रदर्शन सही है। वे इस मामले में मुख्यमंत्री से वार्तालाप करेंगे।

राष्ट्रीय प्रजापति महासभा उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिल्डर दारा सिंह प्रजापति के नेतृत्व में घोड़ा बग्गी लेकर लोग कमिश्नरी पार्क पहुंचे। प्रदर्शन में शामिल होने आए लोगों को पहले लंच कराया। इसके बाद प्रजापति समाज के लोगों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। प्रजापति समाज का कहना है कि उनका आंदोलन लंबे समय से चल रहा है। लेकिन हर सरकार ने उनकी अनदेखी की है। अब उन्होंने भी दूसरे समाज के लोगों की तरह प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। प्रजापति समाज के लोग भैंसा बुग्गी से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। 30 मार्च को प्रजापति समाज के लोग जंतर-मंतर पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपेंगे।

एमडी ने दर्ज कराया दारा सिंह पर सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा

मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) की टीम अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने भावनपुर गई थी। लेकिन दारा सिंह और बिल्डर सतीश मावी ने टीम का विरोध करते हुए अभद्रता की थी। एमडीए की टीम की ओर से दारा सिंह और सतीश मावी के खिलाफ भावनपुर थाने में सरकारी काम में बाधा, अभद्रता व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

प्रजापति समाज के प्रदर्शन की वजह से शहर में लगा जाम

प्रजापति समाज ने प्रदर्शन की जानकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी थी। इसके बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए। शहर में अचानक बड़ी संख्या में घोड़ा बग्गी आने की वजह से जाम की स्थिति बन गई। एसएसपी कार्यालय से निकलते समय प्रशासनिक अधिकारी, एसपी ट्रैफिक और सीओ समेत अधिकारी फंसे रहे।