मेरठ में 30 नवंबर को यूपी के 575 ढोल वादक एक साथ ढोलक बजाकर क्रांतिकारियों के किस्से सुनाएंगे। चौरी-चौरा कांड के शताब्दी वर्ष समारोह के तहत यूपी के सभी जिलों में तमाम आयोजन होंगे। इसी क्रम में मेरठ में विशाल ढोल वादन होगा।
प्रदेश सरकार चौरी-चौरा घटनाक्रम के शताब्दी वर्ष पर प्रदेश में विशेष आयोजन करेगी। यूपी में 4 फरवरी 2021 से 4 फरवरी 2022 तक चौरी-चौरा शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। 30 नवंबर को खास आयोजन होंगे। संस्कृति मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने सभी आयोजनों का डॉक्यूमेंटेशन कराने का निर्देश दिया है।
प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग मुकेश मेश्राम ने जिलों को स्वतंत्रता आंदोलन एवं राष्ट्रवादी साहित्य विशेषकर उप्र के अनाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो पर केन्द्रित पुस्तको का प्रकाशन कराने का निर्देश भी दिया है।
वाराणसी में कला कुंभ, लखनऊ में पुस्तक रथ प्रचालन
अक्टूबर से दिसंबर 2021 तक आयोजनों की रुपरेखा तैयार हो चुकी है। कार्यक्रमों में 01 अक्टूबर 2021 को प्रयागराज में आजादी के सबरंग राष्ट्रीय कवि गोष्ठी, 15 अक्टूबर 2021 को गोरखपुर में आजादी का रंगोत्सव, 19 अक्टूबर 2021 को लखनऊ से पुस्तक रथ का प्रचालन, 31 अक्टूबर 2021 को शाहजहांपुर में स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय शाहजहांपुर का लोकार्पण, 01 नवम्बर 2021 को वाराणसी में सामूहिक कथक प्रस्तुति, 16 नवम्बर 2021 को लखनऊ में कैनवास पर आजादी का अमृत महोत्सव विषयक पेंटिंग, 30 नवम्बर 2021 को मेरठ में ढोल वादन, दिसम्बर 2021 में वाराणसी में कला कुम्भ, दिसम्बर 2021 में कानपुर नगर में सुषिर वाद्ययंत्र तथा पुस्तकों का प्रकाशन भी किया जायेगा।
मेरठ में 575 ढोल वादक करेंगे सामूहिक प्रस्तुति
मेरठ में 30 नवम्बर 2021 को प्रदेश के 575 ढ़ोल वादको (ढोल, मर्दंग, तबला आदि) द्वारा सामूहिक ढोल वादन किया जायेगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित गैलरी, गोष्ठी व अभिलेखो का प्रदर्शन होगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सचिव संगीत नाटक अकादमी लखनऊ के तरूण राज को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.