मेरठ में भाजपा MLC के गांव में किसान के घर पड़ी डकैती पुलिस को भारी पड़ी है। SSP ने पूरे मामले में इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी को सस्पेंड किया है। वहीं, बृहस्पतिवार देर शाम SSP रोहित सिंह सजवाण ने किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा, रोहटा थाना प्रभारी रामकुमार और टीपीनगर थाना के दरोगा अनुज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है।
3 थानों पर हुआ ये बदलाव
एसएसपी ने किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा को बीमारी के चलते पुलिस लाइन भोजा है। जबकि रोहटा थाना प्रभारी रामकुमार को विभागीय दंड के चलते लाइन हाजिर किया गया है। वहीं टीपीनगर थाना दरोगा को विवेचनाओं में लापरवाही बरतने के चलते पुलिस लाइन भेजा गया है।
RSS नेता के समधियाने में डकैती से हड़कंप
सरधना, ईकड़ी में जिस किसान सतीश त्यागी के घर डकैती हुई है। वहां IG प्रवीण कुमार ने पहुंचकर परिवार से पूछताछ की। इस मामले में SSP ने बृहस्पतिवार को थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार और हलका प्रभारी विजयपाल सोलंकी को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल सतीश चंद त्यागी के समधी सतेंद्र त्यागी उत्तराखंड हरिद्वार में RSS नेता हैं। संघ में उनकी अच्छी पकड़ है। सतेंद्र त्यागी ने ही इस डकैती की खबर लखनऊ में डीजपी डीएस चौहान तक दी थी। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई, मौके पर पूरा पुलिस अमला पहुंच गया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.