चप्पल पहनकर समोसे के आलू की धुलाई, VIDEO:मेरठ में टब में खड़े होकर धोया, हर दिन 500 लोग खाते है समोसा

मेरठ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चप्पल पहनकर पैरों से आलू की धुलाई कर रहा कारीगर।

मेरठ में चप्पल पहनकर आलू की धुलाई का वीडियो सामने आया है। जिसमें युवक टब में खड़े होकर आलू की धुलाई कर रहा है। दुकान के पास खड़े किसी युवक ने चुपके से युवक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में कुमार स्वीट्स का बोर्ड भी नजर आ रहा है। यह दुकान एसपी सिटी ऑफिस के सामने है। दुकान में हर दिन 500 से ज्यादा लोग समोसा खाने पहुंचते है। लोगों वीडियो कुमार स्वीट्स का बता रहे हैं।

वीडियो की जांच के लिए सोमवार रात थाना देहती गेट थाना पुलिस कुमार स्वीट्स शॉप पहुंची और दुकानदार से पूरा मामला पूछा। हालांकि दुकानदार ने वीडियो को फर्जी बताया है।

जांच के लिए स्वीट शॉप पहुंची पुलिस

वायरल वीडियो घंटाघर के कुमार स्विट्स का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो घंटाघर के कुमार स्विट्स का बताया जा रहा है।

दुकान मालिक बोला दूसरे शहर की वीडियो
दुकान मालिक धर्मेंद्र कुमार ने बताया, ' वीडियो उसकी दुकान का नहीं हैं। जो कारीगर वीडियो में दिख रहा है। वो कारीगर उसकी दुकान का नहीं है। वीडियो में कुमार स्वीट्स का बोर्ड भी नजर आ रहा है। वो उसकी दुकान का बोर्ड नहीं है। किसी ने उसके नाम को खराब करने के लिए दूसरे शहर की वीडियो को यहां वायरल किया है। डीफेम करने की शिकायत थाने में और पार्षद दोनों को दी है।

थाना देहली गेट इंस्पेक्टर ऋषि पाल सिंह ने बताया कि वीडियो मेरठ का नहीं है।वीडियो में पीछे से आवाज आ रही है। उसमें युवक दूसरे शहर का नाम ले रहा है। दुकान का बोर्ड भी अलग है।

लस्सी, दूध के लिए फेमस है दुकान

एसपी ऑफिस के सामने कुमार स्वीट्स की पुरानी दुकान है।
एसपी ऑफिस के सामने कुमार स्वीट्स की पुरानी दुकान है।

घंटाघर के पास एसपी सिटी के दफ्तर के सामने कुमार स्वीट्स की पुरानी शॉप है। मिठाईयों की दुकान मुख्य रूप से लस्सी और मेवे के दूध के लिए फेमस है। दुकान पर दूसरे स्नैक्स आयटम भी मिलते हैं। घंटाघर की मशहूर लस्सी के लिए भी ये दुकान जानी जाती है। हर दिन 500 से ज्यादा लोग समोसा खाने जाते है।