नवरात्र में भजनों पर झूमे भक्त:मेरठ के शक्तिधाम मंदिर में माता की चौकी का आयोजन

मेरठ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मेरठ में नवरात्र पर भजनों पर झूमकर भक्तों ने माता का सिमरन किया। मेरठ के लालकुर्ती स्थित शक्तिधाम मंदिर में नवरात्रि महोत्सव व सत्संग समारोह हुआ। भक्तों ने मां कालरात्रि के भजनों को सुना और नृत्य किया।

संत ने सुनाए प्रवचन

संत नीरज मणिऋषि ने सुनाए प्रवचन
संत नीरज मणिऋषि ने सुनाए प्रवचन

अमृतमयी दिव्य प्रवचन पूजनीय संत नीरज मणि ऋषि जी के द्वारा किया गया। संत नीरज मणि ऋषि ने देवी के भजनों की प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया।उ न्होंने सत्संग में कहा की दुख में दुखी व दूसरों के सुख में सुखी होना सबसे बड़ी सेवा भाव है साथ ही कहा कि हमें भगवान के घर भिक्षुक बन कर जाना चाहिए मालिक बनकर नहीं।नीरज मणि ऋषि द्वारा अपने प्रवचन में कहा की मनुष्य को मां का नाम हर घड़ी में सुमिरन करते रहना चाहिए।

मंदिरों में हो रहे विशेष आयोजन

आयोजन में भक्तगणों ने भाग लेकर किया माता का स्मरण
आयोजन में भक्तगणों ने भाग लेकर किया माता का स्मरण

नवरात्र पर शहर के देवी मंदिरों में विशेष पूजन अर्चन हो रहा है। माता रानी का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है। साथ ही फूलों के बंगले भी सजे हैं। मेरठ के गोलदेवी मंदिर, मंशा देवीमंदिर, त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी मंदिर, चंडी माता मंदिर, डोगरा मंदिर, कैला देवी मंदिर एवं औघड़नाथ मंदिर में विशेष पूजन हो रहा है।