दामाद ने कराई थी सास और सौतेली बेटी की हत्या:मेरठ में हेडकांस्टेबल की पत्नी-नातिन के मर्डर केस का खुलासा, लूट के 40 लाख बरामद

मेरठ10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मेरठ के पॉश इलाके शास्त्रीनगर में रविवार देर रात हुई महिला कौशल चौधरी (65 साल) और उनकी नातिन तमन्ना (12 साल) की हत्या का मेरठ पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया। पुलिस ने पड़ोसी 3 युवकों और दामाद को अरेस्ट करते हुए 40 लाख रुपए बरामद किए हैं। घटना के खुलासे के लिए 5 टीमें लगाई गईं थी। वृद्धा कौशल चौधरी, रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह सिरोही की पत्नी थीं। 2 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के लालच में वृद्धा के दामाद ने ही लूट के बाद हत्या कराई है।

बुलंदशहर का रहने वाला है यह परिवार
बुलंदशहर के बीबीनगर क्षेत्र के लोहलाड़ा गांव के रतन सिंह सिरोही यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। वह करीब 10 साल पहले रिटायर्ड हुए। 7 जुलाई 2022 को उनकी बीमारी से मौत हो गई। रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह सिरोही की पत्नी कौशल चौधरी मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में कुटी चौराहा स्थित पेट्रोल पंप के पास रह रहीं थी। वृद्धा के साथ 12 साल की धेवती तमन्ना थी साथ रहती थी।

रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह और उनकी पत्नी कौशल चौधरी की यह फाइल फोटो है।
रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह और उनकी पत्नी कौशल चौधरी की यह फाइल फोटो है।

रविवार रात 12 बजे बेटी स्नेहा और दामाद ईशू मिलकर गए थे। जहां उसके बाद वृद्धा और 12 साल की नातिन की धारदार हथियार से हत्या करा दी गई। सोमवार सुबह जब नौकरानी पहुंची तो मुख्य गेट बंद था, पीछे के दरवाजे से गई तो देखा की कमरे में कौशल चौधरी और 12 साल की तमन्ना का शव खून से लथपथ हालत में था।

2 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के लालच में आया दामाद
हेड कांस्टेबल रतन सिंह सिरोही की पहली पत्नी से 2 बेटे गौरव, नवीन और बेटी गुड्‌डी हैं। दोनों बेटों से रतन सिंह अलग अलग रहते थे। कौशल चौधरी रतन सिंह की दूसरी पत्नी थी। दोनों से बेटी स्नेहा है। स्नेहा के पहले पति की मौत हो चुकी है। पहले पति की मौत के बाद स्नेहा ने अपनी बेटी तमन्ना के नाम ससुराल का एक मकान और जमीन नाम कराई।

मां कौशल और बेटी तमन्ना की हत्या के बाद बिलखते हुए स्नेहा। स्नेहा के पहले पति की मौत हो चुकी है। दूसरे पति ईशू ने लूट के बाद हत्या कराई है।
मां कौशल और बेटी तमन्ना की हत्या के बाद बिलखते हुए स्नेहा। स्नेहा के पहले पति की मौत हो चुकी है। दूसरे पति ईशू ने लूट के बाद हत्या कराई है।

यह करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक की प्रॉपर्टी है। कुछ समय पहले स्नेहा ने ईशू के साथ दूसरी शादी कर ली। स्नेहा ने अपनी बेटी तमन्ना को अपनी मां कौशल के पास छोड़ दिया। जबकि स्नेहा अपने पति ईशू के साथ मेरठ के गंगानहर में रहने लगी। अपनी सौतेली बेटी और सास की 2 करोड़ रुपए की प्रोपर्टी पर दामाद ईशू का लालच आ गया।

ऐसे बनाई हत्या की प्लानिंग
SSP मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस कि पांच टीम लगीं। एसपी क्राइम अनित कुमार और एसपी सिटी विनीत भटनागर इस पर खुद काम कर रहे थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर वृद्धा के दामाद ईशू से पूछताछ की तो वह बयान बदलने लगा।

घटना का खुलासा करते एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण
घटना का खुलासा करते एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण

ईशू को लालच था कि सास कौशल के नाम मकान है और सौतेली बेटी के नाम भी संपत्ति है। यदि दोनों की हत्या करा दी जाए तो वह इस प्रॉपर्टी का मालिक बन जाएगा।

ईशू ने सास के पड़ोसी रिंकू, निशांत और दीपक से प्लानिंग बनाई कि घर में मोटी रकम रखी है। यदि लूट के बाद हत्या कर दी जाए तो मोटा पैसा हाथ लगेगा। 20 लाख रुपए दामाद ईशू ने अपनी गाड़ी में रख लिए, बाकी 20 लाख रुपए बदमाश रिंकु, निशांत और दीपक निवासी शास्त्रीनगर ने लूट लिए।

दामाद ने दोहरा गेम खेलते हुए लूट कराई, फिर हत्या कराकर प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए यह गेम खेला। एसएसपी ने कहा कि चारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। अन्य साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं।