• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Meerut
  • Meerut Commissioner Did Not Listen To The Complaint, The SP MLA Said That Even The People's Representatives Are Not Heard, The Public Is Far Away

'भाजपा सरकार में अधिकारी कर रहे मनमानी':मेरठ में कमिश्नरी कार्यालय पर धरने पर बैठे विधायक अतुल प्रधान, कहा- कमिश्नर कुछ नहीं सुनती

मेरठ2 महीने पहले
मेरठ कमिश्नर दफ्तर के बाहर परिसर में धरने पर बेठे सपा विधायक अतुल प्रधान

मेरठ में सोमवार को सपा विधायक अतुल प्रधान कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। सरधना के कुछ लोगों की टूटी सड़क, जमीनी विवाद,और ओला कंपनी की समस्याओं को लेकर प्रधान कमिश्नर से समय लेकर मिलने के लिए आए थे। विधायक का आरोप है कि मंडलायुक्त ने उनकी शिकायत नहीं सुनी है।

विधायक का आरोप है कि इस सरकार में अधिकारी मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं। अधिकारी जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं दे रहे है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की जानकारी में भी मामला संज्ञान में लाने की बात कही है। जिसके बाद सपा विधायक ने कमिश्नर कंपाउंड में ही मंडलायुक्त के दफ्तर के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर जनता दरबार लगाया। वहीं लोगों की समस्याओं को सुनने लगे।

यह फोटो जनता को अपने साथ लेकर कमिश्नर कार्यालय पहुंचे विधायक की है।
यह फोटो जनता को अपने साथ लेकर कमिश्नर कार्यालय पहुंचे विधायक की है।

10 बजे कमिश्नर ऑफिस पहुंचे विधायक

विधायक अतुल प्रधान कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे के पास जनता की समस्याओं को लेकर आए थे। इस दौरान कमिश्नर ने उन्हें नजर अंदाज कर दिया। सपा विधायक का आरोप है कि कमिश्नर का व्यवहार जनप्रतिनिधियों के प्रति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र में जीते हैं। 10 बजकर 30 मिनट पर सोमवार को कमिश्नर से मिलने का समय लिया था। ठीक 10 बजे मैं कमिश्नर कार्य कार्यालय पहुंचा। जिससे जनता की समस्या को उन तक पहुंचा सके। मगर, उन्होंने सुनने के बजाय अनसुना कर दिया।

इस दौरान विधायक ने कहा, आप जनता की बात सुन लीजिए, कमिश्नर ने कहा आप बोलते रहिए मैं सुन रही हूं। जिसके बाद वह काम में व्यस्त हो गईं। जब जनप्रतिनिधियों की ही वो बात नहीं सुनेंगे तो जनता की क्या सुनेंगे। जनता के प्रति जिम्मेदारी है वह नहीं सुनेंगे तो काम कैसे होगा।

विधायक ने बताया कि उनके इलाके में एक पीएचसी बनना है। उसकी जमीन पर कब्जा है। जिसके कारण PHC का काम शुरू नहीं हो पा रहा था। एसडीएम से शिकायत की थी लेकिन अब तक मामला निस्तारित नहीं हुआ इसी शिकायत को लेकर वह कमिश्नर के पास पहुंचे थे।

'मेरी आवाज सीएम योगी तक भी पहुंचे'

सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि अपनी बात हम विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचा दी हैं। उम्मीद है कि सीएम योगी तक भी उनका यह संदेश पहुंच जाएगा। विधायक ने कहा कि पिछले दिनों सीएम योगी ने स्वयं कहा था कि अफसर जनप्रतिनिधियों से अच्छा व्यवहार करें। उनकी सुनवाई करें। हम तो विपक्ष के नेता हैं। इस सरकार में तो सरकार के मंत्रियों और विधायकों की भी बात को अधिकारी तवज्जो नहीं दे रहे हैं ।

यह फोटो मंडलायुक्त के दफ्तर के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर विधायक की जनता दरबार लगाने की है।
यह फोटो मंडलायुक्त के दफ्तर के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर विधायक की जनता दरबार लगाने की है।

स्वयं भगवान, जनप्रतिनिधि हैं प्यांदे

विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि थोड़ी देर यहां फर्श पर बैठ लेते हैं। इन लोगों ने लोकतंत्र में स्वयं को भगवान मान लिया है। हम लोग जिन्हें जनता ने चुना है वो इनके लिए प्यांदे हैं। मेरा निजी काम नहीं ये जनता का काम है। उनकी ही सुनवाई नहीं हो रही। अफसरों को जनप्रतिनिधियों से कैसा व्यवहार करना है यह बताया नहीं गया। कहा अफसर जनता की बात ही नहीं सुनना चाहते। जब सुनवाई नहीं करेंगे तो समस्या का हल कैसे होगा। आप किसी भी सरकार के जनप्रतिनिधि से बात कर लें उनकी भी सुनवाई नहीं होती।

PWD दफ्तर में भी दिया था धरना
बता दें इससे पहले अतुल प्रधान ने PWD दफ्तर में धरना दिया था। सरधना में एक सड़क बनवाने का मुद्दा था। जिस पर सुनवाई न होने पर अतुल दफ्तर में ही धरने पर बैठ गए। अतुल प्रधान ने 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के फायरब्रांड नेता संगीत सोम को हराकर सरधना सीट पर जीत दर्ज की है। कुछ दिन पहले अतुल प्रधान विधानसभा में सत्र के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे थे। जब उन्हें सदन से बाहर निकाला गया था।