आयुष्मान भारत योजना के 4 साल पूरे होने की पर चिकित्सकों ने योजना की उपलब्धियों को गिनाया। मेरठ के लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता व दूसरे डॉक्टरों ने मिलकर योजना में अब तक हुए इलाजों के बारे में बताया।
मेडिकल अस्पताल के 12 विभागों में इलाज
प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत मेडिकल अस्पताल के 12 विभागों में मरीजों को निशुल्क उपचार दिया जा रहा है। इस योजना में 5 लाख रुपए तक का इलाज गरीबों को निशुल्क दिया जाता है। आयुष्मान कार्ड धारक मरीज अपना कार्ड दिखाकर अस्पताल में आकर 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज ले सकता है।
4 सालों में 3हजार मरीजों का निशुल्क उपचार
प्रभारी अधिकारी आयुष्मान भारत योजना, डॉ. नवरतन गुप्ता (बाल रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि इन 4 वर्षो में लगभग 3000 से भी ज्यादा मरीजों का निशुल्क उपचार हो चुका है। इसमें अस्थि रोग विभाग के इम्प्लान्ट, कार्डियोलॉजी विभाग के स्टंट, ओपन हार्ट सर्जरी जैसे गम्भीर रोगों का इलाज भी हुआ है। मरीज के भर्ती होने से छुट्टी होने तक समस्त दवाईयॉ एवं उपचार से सम्बन्धित सामग्री तथा समस्त जॉचें एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई तथा सीटी स्कैन की सुविधा भी दी गई है।
टोल फ्री नंबर पर लें जानकारी
डॉ. वीएन पांडेय ने कहा कि आयुष्मान योजना का कार्ड होने पर मरीज आयुष्मान योजना का लाभ ले सकता है। जिनका नाम सूची में शामिल नही है उनको इस योजना का लाभ उपलब्ध नही कराया जा सकता। उक्त की समस्त जानकारी आयुष्मान भारत योजना के टोल फ्री नम्बर 14555 से प्राप्त की जा सकती है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.