मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में युवक को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद थाने से एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
ब्रह्मपुरी में युवक को पेड़ से बांधकर, मुंह काला कर गंजा करने के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों कश्मीरी लाल, बादल, आरती, भगवती व एक युवती के खिलाफ लाखन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए हिरासत में ले लिया था। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर एक आरोपी बादल थाने से फरार हो गया।
इस दौरान सीओ और इंस्पेक्टर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को हड़काते हुए तुरंत आरोपी की गिरफ्तारी करने की बात कही। ब्रह्मपुरी पुलिस ने रात भर आरोपी बादल की तलाश में छापेमारी की लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया।
सोमवार को राजस्थान के तारा नगर निवासी लाखन ने एसएसपी रोहित सिंह साजवान को तालिबानी सजा का वीडियो दिखाकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद एसएसपी ने मामले की जांचकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिए थे। ब्रह्मपुरी पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लेने के दौरान पूछताछ की तो मामला छेड़छाड़ से संबंधित निकला।
ब्रह्मपुरी पुलिस के अनुसार, लाखन ने बहन के पड़ोस में रहने वाली एक युवती से छेड़छाड़ कर दी थी। मामले की जानकारी मिलने पर पीड़िता के परिवार वालों ने पंचायत बैठाई। जिसके बाद पंचायत ने आरोपी को सजा देने का फैसला सुनाया था।
पुलिस पूछताछ में हिरासत में लिए लोगों ने बताया कि पंचायत में फैसला लिया गया कि आरोपी ने जिस युवती के साथ छेड़छाड़ की है उसको राखी बांधेगा। उसके बाद आरोपी का मुंह काला कर उसके गले में जूतों की माला डालने के बाद घुमाया जाएगा और फिर उसे बीच चौराहे पर गंजा कर दिया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.