कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए तैयारियां तेज हो चुकी हैं। मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेद्र सिंह ने मेरठ सहित 5 जिलों में डॉक्टरों को हिदायत दी है कि अभी से बच्चों की आईसीयू में जाकर वक्त गुजारें और आईसीयू के माहौल में ढल जाएं। ताकि तीसरी लहर आने पर बच्चों को अच्छा और जल्दी इलाज मिल सके। तीसरी लहर की तैयारियों के लिए कमिश्नर ने मंगलवार रात अफसरों की मीटिंग भी ली।
डॉक्टर जितना समय गुजारेंगे उतना सुधार होगा
कमिश्नर ने सीएमओ और डॉक्टरों से कहा जिन जिलों में Paediatric ICU (पीकू) में पीडियाट्रिशियन नहीं है, वहां दूसरे जिलों से बाल रोग विशेषज्ञों को भेजा जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले हर तैयारी पूरी हो। अभी डॉक्टर पीआईसीयू में वक्त देंगे तो वहां क्या सुधार होना है, क्या कमी है वो अभी दूर हो जाएगी। डॉक्टर अभ्यास के लिए पीकू में टाइम जरूर दें। वैक्सीन की किल्लत के बाद भी मेरठ मंडल को यूपी में वैक्सीनेशन मे ंपहला स्थान मिला है। मेरठ मंडल में कुल 85 नए ऑक्सीजन प्लांट निर्माणाधीन है, जिनमें 52 सरकारी और 33 निजी ऑक्सीजन प्लांट है। कुल 42 प्लांट्स चालू हो चुके हैं।
मेरठ मंडल के 6 जिलों में 19 जुलाई तक कोरोना अपडेट
21,166 कोविड टेस्ट हुए
16 पॉजिटिव आए
0.08 प्रतिशत कोविड पॉजिटिविटी रेट
11,161 एंटीजन टेस्ट हुए जिसमें कोई पॉजिटिव नहीं आया
116 कोविड-19 एक्टिव केस
26 ब्लैक फंगस एक्टिव केस
जिलेवार कोविड-19 एक्टिव केस
गौतमबुधनगर में 32
गाजियाबाद में 30
मेरठ में 24
बुलंदशहर में 16
बागपत में 9
हापुड़ में 5
जिलेवार ब्लैक फंगस एक्टिव केस
गाजियाबाद में 13
गौतमबुधनगर में 10
मेरठ में 3
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.