एमआईटी के प्रोफेसर की हत्या का खुलासा:लूटपाट के लिए की गई थी प्रोफेसर की हत्या, नशे का अधिक डोज देकर उतारा मौत के घाट

मेरठ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मेरठ में लापता राजस्थान के रहने वाले व्यक्ति की नशेड़ी ने पानी के गिलास में नशे की गोलियां पिलाकर हत्या की थी। जिसके बाद मृतक का मोबाइल और पर्स लूट लिया था। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा कर दिया।

एसपी देहात अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि राजस्थान के अरावली विहार अलवर निवासी राकेश कुमार मेरठ स्थित MIET में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात थे। राकेश कुमार शर्मा के लापता होने पर 11 मार्च की शाम को प्रोफेसर की पत्नी ने जानी थाने पर गुमशुदा की तहरीर दी थी। एसपी रूलर अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि थाना पुलिस ने सर्विलांस की मदद से जुनैद पुत्र इरशाद उर्फ अहसान निवासी सरधना को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है। आरोपी 11 मार्च को बागपत रोड स्थित शराब के ठेके पर खड़ा हुआ था। तभी एक व्यक्ति कार लेकर शराब के नशे में ठेके पर पहुंचा।

बातों में फंसाकर प्रोफेसर की गाड़ी में बैठ कर दी शराब

इस दौरान राकेश कुमार ने ठेके से शराब ली। तभी आरोपी जुनैद ने बातचीत करते हुए राकेश कुमार शर्मा को अपनी बातों में फंसा लिया। आरोपी मृतक की गाड़ी में बैठ गया। इस दौरान दोनों ने जमकर शराब पी। आरोपी ने मृतक का मोबाइल और पैसे लूटने के इरादे से मृतक के गिलास में नशे की गोलियां डाल दी। जिसके कारण राकेश कुमार शर्मा की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।