दिल्ली-मेरठ के लोगों का सफर आसान होने जा रहा है। देश की पहली रीजनल रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) हाईस्पीड ट्रेन 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी। मेरठ-दिल्ली के बीच की दूरी को महज एक घंटे में पूरी करने वाली रैपिड रेल का पहला कोच बनकर तैयार है।
हवाई यात्रा का अहसास कराने वाली इस ट्रेन में फ्री वाईफाई, चार्जिंग स्टेशन, डायनामिक रूट मैप के साथ ढेरों सुविधाएं भी यात्रियों को मिलेंगी।
7 मई को हैंडओवर होगा पहला कोच
7 मई को भारत सरकार के शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव की मौजूदगी में यह कोच NCRTC (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय परिवहन निगम) को सौंपा जाएगा। मेक इन इंडिया के तहत पूरा कोच गुजरात, सावली के एल्सटॉम में बनकर तैयार हुआ है।
दुहाई डिपो में इंस्टॉल होगा पहला कोच
एल्स्टॉम से कोच मिलने के बाद इसे बड़े ट्रेलरों के जरिए दुहाई डिपो में लाया जाएगा। गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर बनाया जा रहा है। एलस्टॉम RRTS कॉरिडोर के लिए कुल 210 कोच की डिलीवरी करेगा। इसमें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर क्षेत्रीय परिवहन सेवाओं के संचालन और मेरठ में स्थानीय मेट्रो सेवाओं के लिए ट्रेन सेट शामिल है।
दिसंबर तक फर्स्ट रन ट्रायल
2022 के अंत तक रैपिड का फर्स्ट ट्रायल रन शुरू होगा। साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर के प्रायोरिटी सेक्शन को 2023 तक और पूरे कॉरिडोर को 2025 तक चालू करने का प्लान है।
100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन
कॉरिडोर में कुल 25 स्टेशन होंगे
दिल्ली-मेरठ हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर में ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन शुरू होगी। इस कॉरिडोर में कुल 25 स्टेशन होंगे। सराय काले खां से ट्रेन न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन के बाद यूपी में प्रवेश कर जाएगी। यहां से साहिबाबाद, गाजियाबाद, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ, मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, मेरठ नॉर्थ से होती हुई मोदीपुरम तक जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.