18.5 लाख लूट में कारोबारी का मुनीम और ड्राइवर अरेस्ट:मेरठ में ड्राइवर बोला- मोटी रकम देखकर लालच आ गया था , तीसरे साथी को दिया बैग

मेरठ6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
घटना का खुलासा करते एसएसपी रोहित सजवाण और एसपी देहात केशव कुमार - Dainik Bhaskar
घटना का खुलासा करते एसएसपी रोहित सजवाण और एसपी देहात केशव कुमार

मुजफ्फरनगर के कारोबारी के मुनीम से मेरठ में रविवार को हुई 18.5 लाख की लूट हुई थी। मामले में पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर मुनीम और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूटे हुए पैसे भी बरामद कर लिए है। एसएसपी रोहित सजवाण और एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि घटना में शामिल तीसरा आरोपी सचिन अभी भी फरार है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मोटी रकम हड़पने की बनाई योजना

एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि पुलिस ने कारोबारी के मुनीम राजीव शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी रामपुरी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर और ड्राइवर पंकज पुत्र जनेश्वर निवासी अंकित विहार कॉलोनी जिला मुजफ्फरनगर को अरेस्ट किया है। तीसरा आरोपी सचिन पुत्र सतपाल गांव सरवट जिला मुजफ्फरनगर फरार है।

पूछताछ में मुनीम ने बताया कि मैं कारोबारी का भरोसे का मुनीम था। पिछले 20 साल से साथ में काम करता था। लेकिन इतनी मोटी रकम देखकर मन में लालच आ गया। ड्राइवर के साथ मिलकर पूरा पैसा हड़पने के लिए यह पैसा सचिन को दे दिया। गाड़ी का शीशा खुद जैक से तोड़ लिया था। उसके बाद मिर्च पाउडर सीट पर बिखेर दिया। जिससे लगे कि लूट हुई है।

बदलते बयानों में फंसा मुनीम और चालक

पुलिस ने 15 किमी की दूरी में बहसूमा और रामराज के बीच सीसीटीवी खंगाली। लेकिन गाड़ी का पता नहीं चला। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। सफेद रंग की एक गाड़ी को ट्रेस किया गया।

लूटी हुई रकम के साथ आरोपी मुनीम राजीव शर्मा और ड्राइवर पंकज
लूटी हुई रकम के साथ आरोपी मुनीम राजीव शर्मा और ड्राइवर पंकज

इस गाड़ी का पता चला तो पुलिस को संदेह हो गया। यह गाड़ी सचिन लेकर गया था। मुनीम और ड्राइवर ने तीसरे आरोपी सचिन को बहसूमा से 2 किमी दूर 18 लाख 48 हजार 300 रुपये से भरा बैग सचिन को दिया। पुलिस ने पैसा बरामद कर लिया है। सचिन की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

मुनीम राजीव शर्मा और ड्राइवर पंकज दोनों अपने बार बार बयान बदल रहे थे। पहले दोनों ने बताया कि कैश 19 लाख रुपए था, बाद में 18 लाख रुपए बताया। मुनीम और ड्राइवर ने अपने कारोबारी मालिक को भी गलत लोकेशन दी थी।

मेरठ में जुटाया था कलेक्शन

मुजफ्फरनगर के गांधी कॉलोनी निवासी लाल बहादुर स्टील कारोबारी हैं। उनका राणा चौक स्थित बजरंग स्टील के नाम से गोदाम हैं। रविवार को कारोबारी का मुनीम राजू शर्मा निवासी रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर से स्विफ्ट कार से चालक पंकज गुप्ता निवासी अंकित विहार मुजफ्फरनगर से मेरठ आया। जहां उन्होंने अलग- अलग स्थानों पर दुकानदारों से पेमेंट उठाया।

मुनीम राजीव शर्मा ने एसपी देहात को बताया कि बहसूमा-रामराज के बीच में कार सवार बदमाशों ने कार को आगे अड़ा दिया। अभी वह कुछ समझ पाते उससे पहले एक बदमाश ने कार का साइड का सबसे आगे का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद दूसरे बदमाश ने आंखों में मिर्च डाल दी। एक बदमाश ने गोली मारने की धमकी देते हुए पिस्टल दिखाई। बदमाश मुनीम के बैग से करीब 18.5 लाख रुपए लूट फरार हो गए।

मुनीम ने अपने मालिक को बताया था कि हम रामराज आ गए, जबकि जांच में आया कि उस समय दोनों बहसूमा में थे। मुनीम के ड्राइवर पंकज ने बताया कि बदमाशों ने राइट साइड से ओवरटेक किया। जबकि मुनीम लेफ्ट साइड से ओवरटेक करना बता रहा है।

2 बजे की घटना, सूचना 5 बजकर 25 मिनट पर दी

दिनदहाड़े हुई लूट की सूचना पर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जहां बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस की जांच में आया की लूट के करीब साढ़े तीन घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई। एसपी देहात केशव कुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी जानकारी कर रहे हैं। एसएसपी ने बहसूमा थाने में पीड़ित मुनीम और चालक से पूछताछ की।

कई स्थानों पर पुलिस ने सीसी टीवी भी चेक किए। पीड़ित मुनीम ने बताया कि लूट की घटना 2 बजे दोपहर की है। जबकि बहसूमा थाने पहुंचकर सूचना शाम 5 बजकर 25 मिनट पर दी गई। यहां से पुलिस को संदेह पीड़ित पर ही गहराया।