पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उत्तर प्रदेश में नोएडा जिले के सेक्टर 95 दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिह ने गुरुवार की सुबह गौतमबुद्ध नगर के सांसद और विधायकों को पत्र लिखकर सार्वजनिक रूप से उनके साथ बहस कर कानूनों के फायदे समझाने को कहा है। अगर भाजपा के जनप्रतिनिधि उन्हें फायदे समझाने में कामयाब रहे तो वे धरना खत्म कर देंगे। वहीं सेक्टर 14ए चिल्ला बार्डर पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) गुट के 11 किसान भूख हड़ताल पर रहे। शाम करीब पांच बजे किसानों ने जियो के सिम रैपर जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिह ने गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर और जिला अधिकारी को एक पत्र भेजा है। मास्टर शिवराज सिह ने लिखा है, मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि गौतमबुद्ध नगर के सभी भाजपा सांसद और विधायक खुली बहस के लिए आमंत्रित हैं।
डॉक्टर महेश शर्मा, सुरेंद्र सिह नगर, नोएडा के विधायक पंकज सिह, दादरी के विधायक मास्टर तेजपाल नागर, जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी इस खुली बहस के लिए आमंत्रित हैं।
किसान नेता ने कहा है कि किसी भी उचित पटल पर आकर या मुझे बुला कर अपने समय के मुताबिक मुझसे नए कृषि बिल पर चर्चा या बहस करें। यदि आप मुझे कृषि बिल के फायदे समझाने में सफल रहे तो मैं अपना धरना समाप्त कर दूंगा। और यदि मैं आपको इस कृषि बिल के नुकसान समझाने में सफल रहता हूं तो आप लोग मेरे साथ किसानों के हित में खड़े हो जाना। इस धरने में आपका स्वागत रहेगा।
जियो कंपनी के सिम जलाकर किसानों ने दर्ज कराया विरोध
14ए चिल्ला बार्डर पर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु) गुट के 11 किसान भूख हड़ताल पर रहे। भूख हड़ताल कर रहे किसानों ने कहा कि मोदी सरकार उद्योगपतियों की सरकार है। सरकार अपने मित्र उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों को बंधुआ मजदूर बनाने पर तुली है। लेकिन किसान ऐसा हरगिज नहीं होने देगा। देर शाम करीब पांच बजे 11 किसानों ने अपनी भूख हड़ताल समाप्त की। इसके बाद किसानों ने जियो सिम के रैपर जलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस्तीफा देने वाला किसान ने थामा भाकियू(भानू) का साथ
भाकियू (भानू) से नाराज होकर इस्तीफा देने वाले सैकड़ों कार्यकर्ताओं गुरुवार को सेक्टर 141 में राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिह की उपस्थिति में यूनियन में वापस आ गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिह ने कहा कि राष्ट्रीय, प्रदेश, व जिला स्तर पर कोर कमेटीयों का गठन किया जाएगा। भविष्य में कोर कमेटियों के सुझाव से ही निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने सभी कायकर्ताओं के इस्तीफे नामंजूर करते हुए आंदोलन में पहले की तरह जुट जाने का निर्देश दिया है।
पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और हौसले को और अधिक बढ़ाएगा। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी काबू पाने में सक्षम रहेंगे। बातचीत के माध्यम से आप अपना काम भी निकलवा लेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.