दिल्ली वेस्ट यूपी में कोरोना संक्रमण फैला रहा है। एनसीआर के छह जिलों के 3 लाख लोगों का प्रतिदिन देश की राजधानी दिल्ली में आवागमन है। इनमें अधिकांश नौकरी करने वाले हैं। पिछले पांच दिन से मेरठ मंडल के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के केस में बढ़ोतरी हुई है।
गाजियाबाद, मेरठ व नोएडा स्वास्थ्य विभाग के सामने नई मुसीबत बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है की कोरोना के जो नए मामले सामने आ रहे हैं। उनमें अधिकांश केस ऐसे हैं जो दिल्ली या दूसरे स्थानों से लौटे हैं।
गाजियाबाद से दिल्ली का आवागमन 01 लाख
यूपी में गाजियाबाद ही दिल्ली से सटा हुआ व सबसे नजदीकी जिला है। गाजियाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की गाजियाबाद से रविवार व सरकारी अवकाश के दिन को छोड़कर 01 लाख से 01 लाख 15 हजार तक लोगों का आवागमन होता है। छुटटी के दिन यह संख्या कम रहती है। इनमें अधिकांश यूथ व दिल्ली में जॉब करने वाले लोग शामिल हैं। दिल्ली में सरकारी सेवाओं में तैनात कर्मचारी व अधिकारी भी अपने परिवार के साथ गाजियाबाद ही रहते हैं।
मेरठ में 70 हजार का आवागमन
मेरठ में 70 हजार लोगों का दिल्ली में प्रतिदिन आवागमन बताया गया है। इनमें दिल्ली में नौकरी करने वालों के अलावा हर रोज अपने कार्य से दिल्ली में जाने वाले लोगों की संख्या भी है। निजी वाहनों के अलावा, ट्रेन व रोडवेज बसों से लोग सुबह के समय जाते हैं और देर शाम दिल्ली से लौटते हैं।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा से 80 हजार
नोएडा व ग्रेटर नोएडा से 80 हजार लोगों का दिल्ली में प्रतिदिन आवागमन होता है। इनमें अधिकांश दिल्ली में जॉब करने वाले हैं। यह लोग अपने निजी वाहनों के अलावा रोडवेज बस, ट्रेनों से जाते हैं। मेरठ, गाजियाबाद व नोएडा के 2.5 लाख लोगों का दिल्ली में आवागमन होता है। हापुड़ जिले से 15 हजार, बागपत 15 हजार व बुलंदशहर जिले से 20 हजार लोगों का दिल्ली मे हर रोज का आवागमन बताया गया है।
गाजियाबाद, नोएडा मेरठ में अचानक से बढ़े केस
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मेरठ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 49 केस मिले हैं। गाजियाबाद में 130 व गौतमबुद्धनगर में 100 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें अधिकांश ऐसे केस हैं जो दिल्ली, हरियाणा से लौटे हैं। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद यह लोग अपने घर पर ही आइसोलेट हैं।
दिल्ली में गए कोरोना लेकर आए
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.