मोदी कैबिनेट में एक दिन पहले राज्य मंत्री बने महराजगंज के पंकज चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी मेरठ की बहू बनेंगी। मेरठ के शंभू नगर निवासी कारोबारी उमेश कुमार के बेटे उत्कर्ष से मंत्री की बेटी श्रुति की शादी हो रही है। तीन महीने पहले ही श्रुति, उत्कर्ष की सगाई मेरठ के एक मशहूर होटल में हुई थी। समारोह में मेरठ के सांसद, विधायक सहित तमाम संभ्रांत लोग शामिल हुए थे। आज दोनों परिवार रिश्तेदारी के बंधन में बंध रहे हैं।
उमेश कुमार मेरठ के बड़े कारोबारियों में गिने जाते हैं। मगर कोरोना के कारण शादी के लिए शहर से कम लोगों को आमंत्रण मिला है। कोरोना के कारण केवल परिवार के लोग और निकटतम दोस्त, रिश्तेदार ही विवाह समारोह में शामिल होने गए हैं। मेरठ से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को भी विवाह का बुलावा है, मगर सांसद राजेंद्र अग्रवाल लेह में हैं, इसलिए विवाह में नहीं जा पाएंगे।
वर पक्ष का नॉनपालिटिकल बैकग्राउंड
नॉन पॉलिटिकल बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले उमेश कुमार एक नॉन पॉलिटिकल बैकग्राउंड के व्यक्ति हैं, लेकिन शहर के बड़े बिजनेसमैन में उनकी गिनती होती है। उमेश के मेरठ में दो पेट्रोल पंप हैं। मेडिकल अस्पताल के सामने और दूसरा पेट्रोल पंप हाईवे पर है।
गेल गैस का ऑफिस उमेश कुमार की बिल्डिंग में ही संचालित है। इसके अलावा प्रॉपर्टी का भी बड़ा कारोबार है। उमेश और कैबिनेट मंत्री पंकज चौधरी के परिवारों ने उत्कर्ष, श्रुति की शादी पहले ही कराने की योजना बनाई थी मगर कोरोना के कारण आयोजन आगे बढ़ गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.