मेरठ में बाइक चोरी का VIDEO:सोतीगंज बंद होने के बाद कहां खप रहे वाहन! , मालिक ने आरोपी के खिलाफ दी तहरीर

मेरठ7 दिन पहले

मेरठ में विवाह मंडप की पार्किंग से अज्ञात युवक ने 10 सेकेंड में मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ दिया और उसे लेकर फरार हो गया। समारोह खत्म होने के बाद बाइक मालिक पार्किंग पहुंचा तो उन्हें चोरी का पता चला। आसपास के क्षेत्र में बाइक की तलाश की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चल सकता। बाइक मालिक ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।

मामला ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के अंजुम पैलेस का है। यहां पर शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। क्षेत्र में रहने वाले शमशाद अपने परिवार को लेकर शादी समारोह में आए थे। उन्होंने मंडप की पार्किंग में बाइक लगा दी। इसके बाद शमशाद परिवार संग मंडप चले गए। तभी मंडप में भीड़ ज्यादा होने का फायदा उठाकर एक युवक पार्किंग में पहुंचा। उसने चौकीदार को बातों में लगा लिया।

इसके बाद आरोपी ने 10 सेकंड में बाइक का लॉक तोड़ा और उसे अपने साथ लेकर चला गया। सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह का कहना सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान के प्रयास चल रहे हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। घटना का राज पास कर दिया जाएगा।

सोतीगंज बंद होने के बाद कहां कट रहे वाहन
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एकमात्र सोतीगंज ऐसा था, जहां चोरी के वाहनों का कटान होता था। पुलिस का कहना है कि सोतीगंज को पूर्ण तरह बंद करा दिया गया है। लेकिन जो वाहन शहर से चोरी हो रहे वे आखिर कहां कट रहे हैं।

बाइक चोरी करते समय मोबाइल गिरने से घबरा गया था आरोपी
आरोपी ने 10 सेकंड में बाइक का लॉक तोड़ दिया। इसके बाद बाइक को पीछे करने लगा। तभी उसकी बाइक की एक बुलेट से टकरा गई। जिस वजह से आरोपी का मोबाइल जमीन पर गिर गया। उसने जल्दबाजी में बाइक को बीच में खड़ा किया और मोबाइल अपनी जेब में रखा। इसी बीच बाइक स्टार्ट होने में भी थोड़ी समस्या हो रही थी। लेकिन आरोपी ने किसी तरह बाइक स्टार्ट कर ली।

खबरें और भी हैं...