सरधना थाना क्षेत्र के महादेव गांव मे किसान सेवा सहकारी समिति महादेव घनश्याम गंज मंडी सरधना की चुनाव प्रक्रिया में मतदाता संख्या बढ़ाने कार्य चल रहा था। तभी कार्यालय में अश्वनी सिरोही पुत्र अशोक सिरोही अशोक सिरोही पुत्र राजपाल 20-25 लोगों के साथ कार्यालय में घुस आए और मोटर के शेयर बढ़ाने पर दबाव करने लगे।
जब इसकी आपत्ति की तो उसको लेकर विवाद होने के बाद हंगामा हो गया । निर्वाचन अधिकारियों ने समिति लिपिक पर हंगामा कर कार्य में व्यवधान डालने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। 19 मार्च को किसान सेवा सहकारी समिति का चुनाव होना है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि समिति कार्यालय में वोटर लिस्ट पर आपत्ति की कार्रवाई होनी थी। अभी आपत्ति पर कार्य हो रहा था जिसकी लिस्ट बनाकर दे दी गई थी वोटर शेयर को बढ़ाने पर दबाव दिया जा रहा था। आरोप है कि वह अधिकारियों से मारपीट पर उतारू हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया।
गलत तरीके से वोट बढ़ाने का काम किया जा रहा था
लिपिक मयंक त्यागी ने तहरीर देते हुए बताया कि सचिव द्वारा उसकी आईडी और पासवर्ड हैक करके गलत तरीके से वोट बढ़ाने का काम किया जा रहा था। विरोध करने पर वहां पहुंचे कई लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। लिपिक की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई थी। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने भी थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.