मेरठ में गन पॉइंट पर बदमाशों ने लिया स्कूली वैन:चालक के साथ मारपीट, अपहरण का किया प्रयास

सरधना2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मेरठ के चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर नकाबपोश सवारों ने बच्चों से भरी स्कूल वैन का अपहरण का प्रयास किया। वैन के आगे बाइक लगाकर ड्राइवर को गन प्वाइंट पर लेकर मारपीट और अपरहन का प्रयास किया है। चालक ने बताया कि तमंचे के बट से पीटा है। शोर सुन करके स्थानीय लोगों ने बचाया।

सरधना थाना क्षेत्र के बलसोना निवासी सरवन कुमार पुत्र मकह सिंह ने बताया कि वह बलसोना वाले पुल के पास पलसून स्कूल में अपनी वैन को चलाता है। सुबह के समय जब जटपुरा और डूंगर से बच्चे को लेकर स्कूल जा रहा था। तो चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर पीछे से दो बाइक पर चार नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा लगाकर मारपीट करते हुए वैैन बच्चों से भरी स्कूल वैन का अपहरण करने का प्रयास किया। बच्चों का शोर सुन आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

कक्षा 6 की खुशी ने बताया कि जब वह स्कूल वैन में आ रहे थे। तो पहले एक नकाबपोश बदमाश आकर ड्राइवर को नीचे उतार कर मारपीट करना शुरू कर दी। गाड़ी में मौजूद सभी बच्चे डर गए। कहीं हमें यह लोग मार न दे, हमें कहीं ले न जाए। इसके बाद सभी बच्चों ने गाड़ी से भाग कर अपनी जान बचाई।

सरधना सीओ बृजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के साथ मारपीट हुई है। जिसका मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...