पुश्तैनी जमीन को लेकर हुआ विवाद:पीड़ित पक्ष ने दर्ज कराया मुकदमा

सरधना2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर परिवार वालों में पुरानी रंजिश चली आ रही है। परिवार के कुछ लोग विदेश में फिजी जाकर रहने लगे है।

उन्होंने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर परिवार के ही कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। जिसको लेकर उनका कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। जब वह आज गांव पहुंचे तो उन पर परिवार के ही कुछ लोगों ने हमला करते हुए मारपीट कर दी।

बताया कि उनके 32 बीघा जमीन पर परिवार के लोगों ने कब्जा कर रखा है। विदेश से आए युवक ने थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।

32 बीघा जमीन का है विवाद

छुर गांव निवासी नागेंद्र ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनके परिवार के कुछ लोग विदेश में रहते है। जिनका जमीन को लेकर मुकदमा चल रहा है। वह भारत में आए हुए हैं। गांव में उनकी 32 बीघा जमीन है। जिस की बुवाई के लिए गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों को दी थी। जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इमेज और उसके बेटे संजीव ने हमला करते हुए जान से मारने का प्रयास किया है।

इंस्पेक्टर बृजमोहन ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...