सरधना में सड़क हादसे में युवक की मौत:गद्दा फैक्ट्री में साइकिल से ड्यूटी करने जा रहा था, रास्ते में बस ने मारी टक्कर

सरधना (मेरठ)2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ये मृतक युवक की फाइल फोटो है। - Dainik Bhaskar
ये मृतक युवक की फाइल फोटो है।

सरधना के करनाल हाईवे पर पोली गांव के सामने रडार गेट के पास रोडवेज बस ने साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं, मृतक युवक के पिता ने अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

केकड़ी गांव निवासी अजय गंग नहर पुल के पास गद्दा फैक्ट्री में काम करता है। पिता का आरोप है कि उसका बेटा अजय गोदाम से काम करके साइकिल से फैक्ट्री जा रहा था। होली गांव के सामने मेरठ करनाल हाईवे पर रडार गेट के पास एक रोडवेज बस ने साइकिल सवार अजय को पीछे से टक्कर मार दी और कुचल दिया।

युवक की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।
युवक की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।

हादसे के बाद आरोपी चालक बस लेकर फरार
इस हादसे में अजय की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस ड्राइवर बस को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। अजय के भाई विजय ने बताया कि वह तिरुपति गधा फैक्ट्री में काम करता था, वह आज सुबह मेरे साथ ही फैक्ट्री में आया था। फैक्ट्री वालों ने किसी काम से उसे बाहर भेजा था। तभी हादसे में उसकी मौत हो गई। उधर, फैक्ट्री के मैनेजर ने बताया कि आज अजय छुट्टी पर था, वह फैक्ट्री में नहीं आया था।

खबरें और भी हैं...