लालगंज तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी विजय नारायण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।विभिन्न समस्याओं से संबधित कुल 57 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 7 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को टीम गठित कर निस्तारण करने का आदेश दिया गया।
फरियादी विन्ध्य युवा अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मौर्या ने पत्र देकर अवगत कराया कि तहसील मोड़ से न्यू हॉलैंड एजेंसी तक नाली बनवाया जाए जिसमें पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया।
उसका निवासी रंगीलाल पुत्र राम लखन ने पत्र देकर अवगत कराया कि सिकरारा नदी में बने चेक डैम की मरम्मत कराई जाए। चरखी कला निवासी नवेंद्र कुमार पटेल ने पत्र देकर अवगत कराया कि ग्राम पंचायत चरखी कला की उचित दर की दुकान दुबार कला से हटाकर चरखी कला में आवंटित किया जाए।
ऊंटी गांव निवासी लोरिक पुत्र सुखदेव पत्र देकर अवगत कराया कि प्रार्थी की भूमि धरी भूमि में विपक्षी गणों द्वारा अवैध रूप से कब्जा दखल किया जा रहा है, रोका जाय जिसमें चकबंदी अधिकारी ऊंटी को निर्देशित किया गया।
समाधान दिवस समापन के बाद उपजिलाधिकारी विजयनरायण सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों की समस्या को प्रमुखता से लेते हुए मौके पर जाकर फरियादी से मिलकर उनकी समस्या का निस्तारण करते हुए समय के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
किसी भी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी ।इस अवसर पर तहसीलदार शशांक शेखर राय, पुलिस उपाधीक्षक उमाशंकर सिंह, खंड विकास अधिकारी रमाकांत ,थाना प्रभारी लालगंज हलिया राजस्व निरिक्षक एवं लेखपाल एवं संबंधित बिभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.