मिर्जापुर में नौकरी के नाम पर लड़कियों से ठगी:झांसे में लेकर 14 हजार जमा कराए, ट्रेनिंग के नाम पर डांस करवाते हैं

मिर्जापुर9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मिर्जापुर एसपी ऑफिस में 13 से ज्यादा लड़कियों ने नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली के घुरहू पट्टी में एक फर्जी कंपनी है। जो शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करती है। उन्हें चार महीने से ऑफिस बुलाया जा रहा है, लेकिन कोई सैलरी नहीं दी गई।

नौकरी लगवाने के नाम पर 14555 रुपए जमा कराया गया। ट्रेनिंग के नाम पर दूसरे प्रांत और जिलों में ले जाकर डांस करवाया जाता हैं। नशेडी बनाने का प्रयास होता है। एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा ने न्याय का भरोसा दिया।

उन्होंने कहा कि समाज की शान्ति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। आपराधिक कृत्यों में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की जाएगी।