विंध्याचल धाम में पहुंचेे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लक्ष्मी स्वरूपा माता विंध्यवासिनी का श्रीसूक्त के मंत्रों के बीच पूजन अर्चन किया। सविधि पूजन अर्चन के साथ ही मंदिर परिसर में विराजमान महाकाली, महालक्ष्मी के साथ ही महादेव का भी दर्शन कर नमन किया । पूजन अर्चन उनके तीर्थ पुरोहित पशुपतिनाथ मिश्र ने कराया ।
उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी दर्शन पूजन किया। मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के पश्चात कारीडोर के निर्माणधीन खंभों तथा निर्माण कार्य को देखा। उनके पूछने पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया। इस दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज जायसवाल आदि मौजूद रहे।
पैदल भ्रमण कर किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री का काफिला पुरानी वीआईपी मार्ग से विंध्याचल धाम में पहुंचा । काफिले पर नजर पड़ते ही तैनात पुलिस के जवान अलर्ट हो गए । धाम में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम माता विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाई । इसके बाद वह मंदिर परिसर में ही विराजमान ऊर्ध्व मुखी महाकाली का दर्शन किया ।
इसके बाद वह महादेव का दर्शन कर महा सरस्वती के चरणों में नमन किया । मंदिर की परिक्रमा करने के बाद वह निर्माणाधीन कारीडोर का निरीक्षण कर जानकारी ली। पैदल ही वह निरीक्षण करते हुए न्यू वीआईपी मार्ग पर पहुंचे ।
सभागार में बैठक संपन्न
कारीडोर का निरीक्षण कर सीएम का काफिला मंडलायुक्त कार्यालय स्थित सभागार पहुंचा। इसके बाद विंध्याचल मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में पार्टी के नेताओं से मुलाकात और अधिकारियों के साथ विंध्य कारीडोर को लेकर चर्चा किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर के द्वारा प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया ।
सांसद अनुप्रिया पटेल, डीएम दिव्या मित्तल ने किया स्वागत
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपराह्न करीब 2:10 बजे अपने निर्धारित समय पर मिर्जापुर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से पहुंचे। उनकी अगवानी केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद अनुप्रिया पटेल, पूर्व मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.