मिर्जापुर से विंध्याचल फीडर की बिजली आपूर्ति 9 मई को करीब 6 घंटा ठप रहेगी। रेलवे कार्य की वजह से आपूर्ति बंद रहेगी। इससे विंध्याचल धाम समेत कई क्षेत्र प्रभावित होंगे।
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार यादव ने बताया, 9 मई को रेलवे के कार्य होने की वजह विंध्याचल फीडर की 33KV बिजली सप्लाई सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे शटडाउन रहेगी। अधिशासी अभियंता ने आमजन को अवगत कराते हुए कहा, विंध्याचल सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
विंध्याचल उपकेंद्र से जुड़े विंध्याचल, शिवपुर, बरतर, पक्का पोखरा सहित कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। बिजली उपभोक्ता बिजली संबंधित पेयजल वगैरह 9 मई को सुबह 10 बजे से पहले अपना इंतजाम कर लें। विद्युत आपूर्ति कार्य पूर्ण होने के बाद सुचारु ढंग से आपूर्ति मिलेगी।
विंध्याचल में बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप्प पड़ने से दूर-दराज से आने वाले भक्तों को उमस भरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मध्याह्न होने वाली माता विंध्यवासिनी की आरती जनरेटर के सहारे की जाएगी। इसके लिए समुचित व्यवस्था की गई है। पेयजल की किल्लत से निपटने के लिए स्थानीय बिजली आपूर्ति ठप होने से पूर्व पेयजल की व्यवस्था बनाए रखने का इंतजाम स्थानीय लोगों ने किया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.