मुरादाबाद शहर में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। शहर में 41 डेंगू के नए मरीज आने से क्षेत्र में हडकंप मच गया हैं। सबसे ज्यादा केस दीवान बाजार में मिले हैं। यहां डेंगू के 8 मरीज मिले हैं। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 746 हो गई है। सरकारी अस्पताल में ओपीडी बुखार के 303 मरीज मिले हैं।
डेंगू प्रभावित मोहल्ला नवाबपुरा में पांच मरीज मिले हैं, जबकि दीवान का बाजार में सबसे अधिक आठ लोग डेंगू पीड़ित पाए गए हैं। दूसरी ओर बुखार के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सरकारी आकड़े के अनुसार अस्पतालों ओपीडी मरीजों की संख्या 5216 पहुंच गई हैं। इसमें 303 लोग बुखार से पीड़ित है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.