घूसखोर गन्ना पर्यवेक्षक गिरफ्तार:एंटी करप्शन ब्यूरो ने 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

मुरादाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक गन्ना पर्यवेक्षक को 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वारिसाना गन्ना सट्‌टा चालू कराने के नाम पर किसान से ये घूस मांगी गई थी। रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए गन्ना पर्यवेक्षक जगदीश सिंह के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने बिलारी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज कराई है। संभल जिले के कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में जहांगीरपुर निवासी किसान भगवानदास ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। भगवानदास ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में कहा था कि उनके पिता दयाराम का निधन तीन वर्ष पूर्व हो चुका है। इसके बाद तहसील के रिकॉर्ड में उन समेत 4 भाइयों की विरासत दर्ज हो गई। लेकिन गन्ने का वारिसाना सट्‌टा चालू नहीं हुआ। वारिसाना सट्‌टा चालू कराने के लिए जब भगवानदास ने बिलारी गन्ना परिषद के पर्यवेक्षक जगदीश सिंह से संपर्क किया तो वह टालमटोल करने लगा। बार-बार चक्कर लगाने पर उसने 2 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। शिकायत दर्ज करने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जगदीश को साथ लेकर बिलारी गन्ना परिषद पहुंची। यहां टीम ने भगवानदास को केमिकल लगे नोट देकर रिश्वत देने के लिए गन्ना पर्यवेक्षक के पास भेजा। जैसे ही गन्ना पर्यवेक्षक जगदीश सिंह ने घूस ली टीम ने उसे तुरंत रंगे हाथ पकड़ लिया।