CM योगी ने मंगलवार को यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की पीठ थपथपाई। CM ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान पाने वाली मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और इंटरमीडिएट में प्रदेश में 5वां स्थान पाने वाले जतिनराज समेत 10 स्टूडेंट्स से भदासना हवाई पट्टी पर शाम करीब 4 बजे मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने एक-एक करके सभी छात्र-छात्राओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री सबसे पहले मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर से मिले। संस्कृति ठाकुर मुरादाबाद के मोहल्ला कटघर सिम्मनहजारी की रहने वाली हैं।
संसाधानों के अभाव के बावजूद संस्कृति ने 600 में से 585 अंक लाकर हाईस्कूल की परीक्षा में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। CM ने संस्कृति से उनके परिवार की कुशलक्षेम भी पूछी और उज्जवल भविष्य के लिए आर्शीवाद दिया। संस्कृति ने मुख्यमंत्री को घर आने का न्योता भी दिया। इस पर सीएम ने भविष्य में मुरादाबाद आने पर उनके घर आने का आश्वासन भी दिया है।
CM ने पूछा-स्कूल रोज जाती हो
टॉपर्स से बात करते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्राओं से पूछा कि क्या स्कूल रोज जाती हो। छात्राओं ने हां में जवाब दिया तो मुख्यमंत्री बोले-बहुत अच्छा। CM ने छात्र-छात्राओं से पूछा कि आगे क्या करना चाहते हैं। संस्कृति ठाकुर ने कहा कि वह आगे चलकर IAS बनना चाहती हैं। इसी तरह जतिन राज ने बताया कि वह कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टूडेंट्स को आगे की तैयारियों के लिए संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर कोचिंग उपलब्ध करा रही है। जहां बच्चे नि:शुल्क मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर सकते हैं।
सब्जी विक्रेता के बेटे ने किया है टॉप
मुरादाबाद में कांठ के रहने वाले जतिन राज ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे प्रदेश में पांचवा और जिले में पहला स्थान हासिल किया है। जतिन 5 भाई-बहन में सबसे बड़े हैं। उनके पिता भूराज सिंह सब्जी बेचकर परिवार का गुजारा करते हैं। जतिन भी पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के काम में हाथ बंटाते हैं। मुख्यमंत्री ने जतिन को शानदार उपलब्धि के लिए शाबाशी दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.