मुरादाबाद में ट्रेन से कटकर नाना- धेवते की मौत:2 साल के धेवते को गोद में लेकर ट्रैक पार कर रहा था किसान

मुरादाबादएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
हादस में 2 साल के निकुंज और उसके नाना महेंद्र सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। - Dainik Bhaskar
हादस में 2 साल के निकुंज और उसके नाना महेंद्र सिंह की दर्दनाक मौत हो गई।

मुरादाबाद में सोमवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में 55 वर्षीय किसान और उसके 2 साल के धेवते ही दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दोनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे को देखने वालों के रोंगटे खडे़ हो गए। पुलिस ने दोनों क्षत विक्षत शवों को ट्रैक से इकट्ठा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह दर्दनाक हादसा मुराबाद के कटघर थाना क्षेत्र में गोविंद नगर रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। मूंढापांडे के गांव चकलालपुर निवासी महेंद्र सिंह (55 साल) गोविंदनगर में अपने एक रिश्तेदार की बरसी में आए थे। महेंद्र की बेटी राखी भी अपने पति मोहित सिंह और 2 साल के बेटे निकुंज के साथ यहां आई थी। बरसी की दावत खाने के बाद महेंद्र सिंह अपने धेवते निकुंज को गोदी में लेकर घूमने निकल पड़े। गोविंद नगर क्रांसिग पर वह ट्रेन पार कर रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। निकुंज के पिता मोहित सिंह पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव ड्यौढ़ी के रहने वाले हैं।

अंगोछा फंसने से हुआ हादसा
परिजनों और चश्मदीदों का कहना है कि हादसा ट्रैक पर अंगोछा फंसने की वजह से हुआ। महेंद्र के रिश्तेदार ने बताया कि ट्रैक में अंगोछा फंसने की वजह से महेंद्र सिंह पटरियों पर गिर पड़े। उनकी गोद में लगा दो साल का नवासा भी पटरियों पर गिर गया। इससे पहले कि वह संभल पाते, ट्रेन आ गई। दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मंजर देखने वालों की चीख निकल पड़ी। हादसे के बारे में पता चलते ही परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद से चीख पुकार मची है।