हाईवे पर बर्निंग कार देख सहम उठे लोग:दिल्ली - लखनऊ हाईवे पर ब्रजघाट के पास दौड़ती कार में लगी आग, हाईवे पर लगा जाम

मुरादाबादएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर ब्रजघाट के पास बर्निंग कार। - Dainik Bhaskar
दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर ब्रजघाट के पास बर्निंग कार।

दिल्ली - लखनऊ हाईवे पर रविवार देर रात एक दौड़ती हुई कार में आग लग गई। हाईवे पर आग का गोला बनी कार को देखकर लोग सहम गए। कार सवार लोगों ने किसी तरह कार से कूदकर जान बचाई। राहगीरों ने दौड़ती कार में आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन फायर ब्रिगेड को पहुंचने में करीब 30 मिनट का वक्त लग गया। चश्मदीद राकेश कुमार के मुताबिक घटना रात करीब 11 बजे की है। दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर ब्रजघाट से गजरौला की तरफ करीब एक किमी की दूरी पर यह हादसा हुआ। चश्मदीद के मुताबिक हाईवे पर दौड़ रही एक कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई। कार से आग की लपटें उठने लगीं। कार में आग लगते ही कार सवार लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।

CNG सिलेंडर लगा था कार में
चश्मदीदों का कहना है कि कार में CNG सिलेंडर लगा था। कार में आग लगने के बाद लोग किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कार में लगी आग को बुझाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि कार सवार लोगों को कोई चोट नहीं पहुंची।

हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम
हादसे के बाद लखनऊ- दिल्ली हाईवे की एक लेन पर लंबा जाम लग गया। हाईवे पर दौड़ती कार में आग की वजह से पुलिस ने हाईवे के इस हिस्से में ट्रैफिक को रोक दिया। जिसकी वजह से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। देर रात तक पुलिस जाम खुलवाने की कोशिशों में जुटी थी।