पत्नी ने एक ही रात में दोबारा संबंध बनाने से इनकार किया, तो पति ने गला घोंटकर उसे मार डाला। ये वारदात अमरोहा शहर के मोहल्ला सराय कोहना की है। बेकरी संचालक ने बीवी की हत्या की और शव को बोरे में पैक कर घर से 50 किमी दूर मुरादाबाद के एक गांव में सड़क किनारे फेंक दिया। हत्यारोपी पति ने कैमरे पर पूरी वारदात को कबूला है।
पुलिस ने बेकरी संचालक और पति अनवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब उससे बीवी के मर्डर की वजह पूछी तो बोला- शादी को 9 साल हो गए। बीवी रोज चिक-चिक करती थी। मैंने कुछ वक्त पहले उसे तलाक देने की कोशिश भी की। शादी से आज तक कभी उससे मेरी बनी ही नहीं थी।
दोबारा संबंध बनाने को कहा तो मना करने लगी
अमरोहा के मोहल्ला सराय कोहना में नीचे मेरी बेकरी है और ऊपर घर है। सोमवार को तड़के करीब पौन चार बजे मैं ऊपर बच्चों के साथ सो रही बीवी रुखसार (30) को जगाकर नीचे लाया। मैंने उसके साथ संबंध बनाए। थोड़ी देर बाद मैंने उससे दोबारा संबंध बनाने को कहा तो वो मना करने लगी। उसने चिक-चिक की तो मैंने गुस्से में रस्सी से पत्नी का गला दबा दिया।
चिल्लाई तो पैर से मुंह दबाकर गला घोंट दिया
ऊपर के कमरे से बीवी को नीचे संबंध बनाने के लिए लाया। इससे पहले ही पास में रस्सी रख ली थी। एक बार संबंध बनाया। दोबारा मना करने लगी। इसके बाद रस्सी का फंदा बनाया। पत्नी का गला घोंटा तो वह चिल्लाने लगी। अपने पैर से पत्नी का मुंह दबाया और जोर से रस्सी खींच ली। इसके बाद पत्नी शांत हो गई और उसकी मौत हो गई।
बाइक से मुरादाबाद के रतूपुरा में फेंका शव
रस्सी से गला घोंटने के बाद मैंने पत्नी रुखसार का शव पहले प्लास्टिक के बारे में डाला। इसके बाद ऊपर से दो और बोरों में पैक किया। इसके बाद अपने भाई की बाइक पर बोरा रखकर शव को मुरादाबाद के रतूपुरा गांव के जंगल में सड़क किनारे फेंक आया।
शादी को हुए 9 साल, तीन बच्चे भी हैं
मेरी शादी रुखसार से शादी 9 साल पहले हुई थी। हमारे तीन बच्चे हैं, लेकिन हम दोनों में कभी भी आपस में बनती नहीं थी। रोजाना कलह होती थी। रोज-रोज की चिक-चिक से परेशान हो गया था।
मुरादाबाद के गांव में मंदिर के पास मिला था शव
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में रतूपुरा गांव में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे सड़क किनारे पड़े एक बोरे पर ग्रामीणों की नजर पड़ी। बोरे को खोला गया तो उसमें एक युवती का अर्द्धनग्न शव मिला। पुलिस ने उसका पोस्टमॉर्टम कराया तो गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई। रेप की आशंका में युवती की स्लाइड भी तैयार कराई गई।
पत्नी को मारकर लिखा दी थी गुमशुदगी
अमरोहा के बेकरी संचालक अनवर ने पत्नी की हत्या करने के बाद शव को मुरादाबाद के गांव में फेंका। इसके बाद उसने अमरोहा कोतवाली में बीवी की गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। इसी गुमशुदगी के जरिए मुरादाबाद में मिले अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त रुखसार के रूप में हुई।
सीओ ठाकुरद्वारा अर्पित कपूर ने बताया कि सोमवार को युवती का शव मिलने के बाद उसकी शिनाख्त के लिए जिले के सभी थानों में शव की फोटो भेजी गई। आसपास के जिलों को भी अज्ञात युवती का शव मिलने की सूचना दी गई। पुलिस आसपास के जिलों से ऐसी युवतियों का ब्योरा भी कलेक्ट कर रही थी, जिनकी हाल ही में गुमशुदगी दर्ज हुई हो। इसी क्रम में अमरोहा कोतवाली में रुखसार की गुमशुदगी दर्ज होने की बात सामने आई। तस्वीरों का मिलान कराया गया तो बोरे में बंद मिला शव अमरोहा में सराय कोहना नई बस्ती की रहने वाली रुखसार (30) का निकला।
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
मुरादाबाद में मिले शव की शिनाख्त अमरोहा की रुखसार के रूप में हुई तो अमरोहा कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने सबसे पहले परिवार से ही छानबीन शुरू की। शुरुआती छानबीन में ही पुलिस को पता लग गया कि रुखसार और उसके पति अनवर के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। दोनों में अक्सर अनबन रहती थी। इसी आधार पर पुलिस ने अनवर से सवाल-जवाब शुरू किए तो वह कुछ देर में ही टूट गया। उसने कबूल कर लिया कि रुखसार की हत्या उसी ने की है।
पता चला है कि अनवर अमरोहा में बेकरी चलाता है। उसने बेकरी में ही सोमवार तड़के अपनी पत्नी का रस्सी से गला घोंटकर मर्डर किया। इसके बाद शव को बोरे में भरा। बोरे को बाइक पर रखकर ठाकुरद्वारा के रतूपुरा गांव के पास सड़क किनारे फेंक गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.