दीक्षांत का असली अर्थ एक नए जीवन का प्रारम्भ:टीएमयू में सीएम ने 17 रिसर्च स्कॉलर्स को दी डॉक्टर्स की उपाधि; EPCH के महानिदेशक को डॉक्टरेट की मानद उपाधि

मुरादाबाद3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
टीएमयू में दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने ईपीसीएच के महानिदेशक को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की। - Dainik Bhaskar
टीएमयू में दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने ईपीसीएच के महानिदेशक को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की।

मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं से कहा कि दीक्षांत का असली अर्थ एक नए जीवन का प्रारंभ है। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के छठे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम ने 17 रिसर्च स्कॉर्ल्स को दी डॉक्टर्स की उपाधि प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने 104 स्वर्ण, 103 सिल्वर और 98 ब्रोंज मेडल भी वितरित किए। दीक्षांत समारोह में कुल 5,988 स्टूडेंट्स को डिग्रियां बांटी गईं। ​​​​​​​समारोह में ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार को डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी प्रदान की गई। इस दौरान बैंड की धुनों के बीच भव्य शैक्षणिक शोभायात्रा भी निकली।

टीएमयू में दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ।
टीएमयू में दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीक्षांत समारोह का मतलब शिक्षा का अंत नहीं है। दीक्षांत का असली अर्थ एक नए जीवन की शुरूआत है, जिसमें हम नित नए ज्ञान की खोज करने के लिए प्रवेश करते हैं। किसी भी स्टूडेंट के लिए दीक्षांत समारोह में मेडल और उपाधि प्राप्त करना उसके सपनों को नई उड़ान मिलने जैसा है। उपनिषदों का हवाला देते हुए CM बोले, ज्ञान की प्राचीन परंपरा के अनुसार युवाओं को सुयोग्य नागरिक बनाने के लिए सत्य बोलना, धर्म का आचरण करना, स्वाध्याय और कुशलता प्रदान करने वाले कार्यों में आलस्य न करना, महान बनने के अवसरों पर पीछे न हटना, विरासत का सम्मान करना आदि दीक्षांत समारोह का वास्तविक अर्थ है।

इस मौके पर वित्त एवम् संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने 17 रिसर्च स्कॉर्ल्स को बारी-बारी से पीएचडी की उपाधि प्रदान की। उन्होंने मास्टर्स, यूजी और डिप्लोमा के 104 स्टूडेंट्स को गोल्ड, 103 को सिल्वर और 98 को ब्रोंज मेडल्स भी प्रदान किए। दीक्षांत समारोह में कुल 5,988 स्टूडेंट्स को डिग्रियां बांटी गईं। साथ ही ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार को डॉक्टर ऑफ फिलासफी की मानद उपाधि भी दी गईं।

टीएमयू में दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ।
टीएमयू में दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों के संग कुलाधिपति सुरेश जैन आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। समारोह का शंखनाद कुलाधिपति सुरेश जैन ने किया। इससे पूर्व बैंड की धुनों के बीच पवेलियन से दीक्षांत समारोह स्थल तक भव्य शैक्षणिक शोभायात्रा निकली, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संग-संग कुलाधिपति सुरेश जैन, ​​​​​​​वीसी प्रो. रघुवीर सिंह आदि भी शामिल हुए। शोभायात्रा का नेतृत्व रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने किया। इस शैक्षणिक शोभायात्रा में डीन प्रो. मंजुला जैन, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. अजय पंत, प्रो. एमपी सिंह, प्रो. आरके द्विवेदी, प्रो. हरबंश दीक्षित समेत दीगर कॉलेजों के निदेशक, प्रिंसिपल्स और वरिष्ठ फैकल्टीज़ भी शामिल हुईं।

कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह ने यूनिवर्सिटी की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। दीक्षांत समारोह की प्रोसिडिंग रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने की। अंत में सभी अतिथियों और जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के अलावा जनप्रतिनिधियों में एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, शहर विधयाक रितेश कुमार, एमएलसी सत्यपाल सैनी, एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो, एमएलसी गोपाल अंजान, बढापुर विधायक सुशांत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शैफाली सिंह, विधायक शशांक त्रिवेदी आदि भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...