चोरी के आरोपी ने गर्दन पर मारे ब्लेड:मुरादाबाद में जज से मिलने की जिद पर अड़ा था इस्लाम; हालत नाजुक

मुरादाबाद4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अस्पताल में भर्ती इस्लाम। - Dainik Bhaskar
अस्पताल में भर्ती इस्लाम।

मुरादाबाद में चोरी के एक आरोपी ने कचहरी में अपनी गर्दन पर ब्लड से हमला कर लिया। घटना के समय पुलिस आरोपी को पेशी के लिए थाने से कोर्ट लेकर पहुंची थी। आरोपी के गले से खून बहता देख उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां से उसे नाजुक हालत में तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस का कहना है कि आरोपी इस्लाम को पुलिस कर्मियों ने कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद उसका रिमांड होने पर उसे कोर्ट से लेकर जेल जा रहे थे। इसी बीच इस्लाम ने जज से मिलने की जिद पकड़ ली।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव गोविंद नगर निवासी इस्लाम को पुलिस ने बूजपुर आशा गांव में एक घर में हुई चोरी के मामले में पकड़ा था। पुलिस का दावा है कि आरोपी से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी 5 बार जेल जा चुका है।

खबरें और भी हैं...