जिले के नए कप्तान हेमराज मीणा की रडार पर जिले के कई थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज आ गए हैं। कप्तान को औचक निरीक्षण में कई तरह की खामियां मिली हैं। सूत्रों का कहना है कि कई थाना प्रभारियों के कामकाज से कप्तान खुश नहीं हैं और बहुत जल्द उनकी विदाई हो सकती है। एक ब्यूरोक्रेट की कृपा पर टिके थानेदार से भी चार्ज छिनने की चर्चाएं हैं।
नवागत SSP हेमराज मीणा ने थानों का औचक निरीक्षण शुरू किया है। शहर के कई थानों का औचक निरीक्षण कर चुके कप्तान ने रविवार को कुंदरकी और बिलारी थाने का निरीक्षण किया। यहां हुई डकैती की घटना का लेकर कप्तान पहले ही से नाखुश हैं।
ऊपर से थाने के निरीक्षण में भी कप्तान को कई खामियां मिली हैं। मुरादाबाद के मझोला थाने में भी निरीक्षण के दौरान कप्तान को कई खामियां मिलीं। माना जा रहा है कि यहां भी कप्तान की गाज गिर सकती है।
बता दें कि मझोला इंस्पेक्टर धनंजय सिंह के व्यवहार को लेकर विभाग में भी अच्छी चर्चाएं नहीं हैं। महकमे के अधिकारी भी इंस्पेक्टर धनंजय सिंह की वर्किंग को लेकर नाराज हैं। लेकिन इस इंस्पेक्टर पर एक ब्यूरोक्रेट की कृपा की वजह से धनंजय सिंह को पिछले कप्तान हेमंत कुटियाल ने नहीं छेड़ा। लेकिन माना जा रहा है कि लंबे वक्त से मझोला में टिके धनंजय सिंह को अब यहां से विदा होना पड़ सकता है।
जिले के कुछ दूसरे थानेदारों के कामकाज को लेकर भी एसएसपी हेमराज मीणा नाखुश बताए जा रहे हैं। ऐसे में बहुत मुमकिन है कि जल्द जिले के थाना प्रभारियों में कोई बड़ा उलटफेर हो। हालांकि ये सामान्य बात है। कप्तान बदलने के बाद अमूमन थाना प्रभारी बदले जाते हैं। हर कप्तान अपनी पसंद और भरोसे की टीम को कमान सौंपते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.