हवाई पट्टी पर टॉपर्स से मिलेंगे CM योगी:मुरादाबाद का कार्यक्रम कैंसिल, रामपुर में जनसभा के बाद हवाई पट्टी से ही लौटेंगे लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद में हवाई पट्टी पर यूपी बोर्ड के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुरादाबाद का दौरा कैंसिल हाे गया है। पहले उन्हें मुरादाबाद सर्किट हाउस में एक बैठक लेनी थी। लेकिन मुख्यमंत्री अब रामपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद हवाई पट्टी से ही वापस लखनऊ लौट जाएंगे। हवाई पट्टी पर ही मुख्यमंत्री यूपी बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद एक जनपद एक उत्पाद योजना के उद्यमियों से भी उनकी यहां मुलाकात का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री हवाई पट्टी पर ही स्थानीय भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री का मिनट टु मिनट कार्यक्रम
- 10.55 बजे- प्रस्थान,अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ
- 11.45 बजे-आगमन,मूढापांडे हवाई पट्टी,मुरादाबाद
- 12 बजे-आगमन,हेलीपैड, बिलासपुर,रामपुर रोड
- 12 से 12.50 तक- जनसभा,बिलासपुर विधानसभा, रामपुर
- 1 बजे-आगमन,हेलीपैड पटवाई,मिलक,रामपुर
- 1 बजे से 1.50 तक- जनसभा,मिलक विधानसभा, रामपुर
- 2 बजे-आगमन,मूढापांडे हवाई पट्टी, मुरादाबाद
- 2.15 से 2.45 तक-बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं से भेंटवार्ता
- 2.45 से 3.15 तक- एक जिला एक उत्पाद के उत्पादनकर्ताओं के साथ बैठक*
- 3.20 बजे- प्रस्थान,मूढापांडे हवाई पट्टी मुरादाबाद
- 4.10 बजे- आगमन,अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भ्रमण कार्यक्रम।