मेरठ के कांट्रेक्टर की गाड़ी में लगी आग:मुरादाबाद में बुध बाजार इलाके में आग की लपटों से घिरी कार देख सहमे लोग

मुरादाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मेरठ के बिजली विभाग के एक कांट्रेक्टर की ईको स्पोर्ट्स कार में मंगलवार देर शाम मुरादाबाद में आग लग गई। घटना शहर के व्यस्त बुध बाजार एरिया में हुई। जहां ये कार एक होटल के बाहर खड़ी थी। कार से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। कार को आग का गोला बना देख लोग सहम गए।

आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस काे दी। करीब आधा घंटा की मशक्कत के बाद कार में लगी आग को फायर ब्रिगेड ने बुझा दिया। लेकिन का पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

मेरठ में घंटाघर निवासी फरहान ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ मुरादाबाद के मानपुर मोहल्ले में एक शादी समारोह में आए थे। कार को बुध बाजार में एक होटल के बाहर पार्क करने के बाद फरहान और उनकी फैमिली शादी समारोह में शामिल होने के लिए बुध बाजार से सटे मानपुर मोहल्ले में चले गए।

शाम को 7 बजे होटल के बाहर खड़ी उनकी ईको स्पोर्ट्स कार में आग लग गई। कार में सीएनजी किट लगी थी। फरहान ने भी कार में सीएनजी किट लगा होने की पुष्टि की है। हालांकि आग लगने की ठीक-ठीक वजह अभी तक पता नहीं चली है। अग्निशमन विभाग इसकी जांच करके पता लगाएगा कि कार में आग लगने का वास्तविक कारण क्या था।