मुरादाबाद में बुधवार सुबह करीब चार बजे एक हादसे में तीन पुलिसकर्मियों समेत 21 लोग घायल हो गए। हादसा दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर कटघर थाना क्षेत्र में जीरो प्वाइंट के पास हुआ। पंक्चर होने के बाद हाईवे पर खड़ी एक पिकअप गाड़ी को तेज रफ्तार DCM ने टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम घायलों को रेस्क्यू कर रही थी कि तभी पीछे से आई रोडवेज भी इस पिकअप और डीसीएम में जा भिड़ीं। रेस्क्यू कर रही पुलिस टीम भी इसकी चपेट में आ गई। पुलिस के मुताबिक, हादसा हाईवे पर रामगंगा पुल के पास हुआ है। गुड़गांव से कुछ लोग पिकअप में सवार होकर सीतापुर जा रहे थे। रामगंगा पुल के पास उनकी पिकअप पंक्चर हो गई। जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी को साइड में खड़ा किया और टायर बदलने लगा। इसी बीच पीछे से एक तेज रफ्तार डीसीएम आई और पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप का ड्राइवर और उसमें सवार व पास खड़े लोग घायल हो गए।
दो सिपाही और होमगार्ड घायल
हादसे की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची पीआरवी ने घायलों को अस्पताल भिजवाने की कवायद शुरू कर दी। अभी घायलों को रेस्क्यू किया ही जा रहा था कि तभी पीछे से आई एक रोडवेज बस पिकअप में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप को टक्कर मारते हुए वो सीधा डीसीएम में टकराई। हादसे में रेस्क्यू कर रहे दो सिपाही और होमगार्ड घायल हो गए। घायल होने वालों में पीआरवी ड्राइवर कांस्टेबल दीवान सिंह, हेड कांस्टेबिल होराम सिंह और होमगार्ड निर्मल सिंह शामिल हैं।
हादसे में ये हुए घायल
- तीन पुलिस कर्मियों के अलावा हादसे में वीरपाल सिंह, अरविंद सैनी, राजकुमार, शिवकुमार, अवनीश, मुकेश, जितेंद्र, शेर बहादुर, रजनी सिंह,धर्मेंद्र, सुनीता, ज्योजि, रोहित, आरती, ज्योति, काव्या, शिव, अंशा, रुचि भी घायल हुए हैं। घायलों में ज्यादातर लोग सीतापुर और शाहजहापुर के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि हादसे में घायल होने वालों में बस सवार यात्री शाहजहांपुर के रहने वाले थे और पिकअप में सीतापुर के लोग सवार थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.