पद्मावत एक्सप्रेस में पिटने वाला आसिम हुसैन गिरफ्तार:लड़की बोली- बेटा कहकर पास बैठाया, फिर करने लगा अश्लील हरकतें

मुरादाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शाहजहांपुर की युवती ने घटना के 5 दिन बाद आसिम हुसैन के खिलाफ FIR दर्ज करवाया। इसके बाद आसिम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पद्मावत एक्सप्रेस में पिटने वाला मुस्लिम कारोबारी गिरफ्तार हो गया है। दरअसल, शाहजहांपुर की युवती ने घटना के 5 दिन बाद कारोबारी के खिलाफ GRP थाने में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का कहना है कि ट्रेन के डिब्बे में बहुत भीड़ थी। जगह नहीं मिल रही थी। ऐसे में एक सीट पर बैठे मुल्लाजी ने बेटा कहकर अपने पास बैठा लिया। लेकिन, थोड़ी देर बाद ही उन्होंने अश्लील हकरतें शुरू कर दी।

कारोबारी का नाम आसिम हुसैन है। वह मुरादाबाद के पीरजादा का रहने वाला है। आसिम 12 जनवरी की रात पद्मावत एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सफर रहा था। इस दौरान उसके साथ मारपीट का वीडियो सामने आया था। घटना हापुड़ और मुरादाबाद के बीच की बताई गई थी। इसमें आसिम की नंगी पीठ पर एक युवक बेल्ट मारता नजर आ रहा था।

पद्मावत एक्सप्रेस में पीटने वाला कारोबारी मोहम्मद आसिम।
पद्मावत एक्सप्रेस में पीटने वाला कारोबारी मोहम्मद आसिम।

घटना के 24 घंटे बाद 13 जून की रात को AIMIM कार्यकर्ताओं के साथ GRP थाने पहुंचे आसिम ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आसिम ने कहा था कि ट्रेन में 8-10 लोगों ने उनसे जय श्री राम के नारे लगाने को कहा। उन्होंने नारे लगाने से इनकार किया तो दाढ़ी पकड़कर खींची, बेरहमी से पीटा और 2200 रुपए भी लूट लिए।

यह स्क्रैप कारोबारी आसिम हुसैन की ट्रेन में बेल्टों से पिटाई की वीडियो का एक हिस्सा है।
यह स्क्रैप कारोबारी आसिम हुसैन की ट्रेन में बेल्टों से पिटाई की वीडियो का एक हिस्सा है।

'लड़की के रोने पर ही पीटा था'
GRP की शुरुआती विवेचना में ही धार्मिक नारे लगवाने और लूट की बात खारिज हो गई थी। GRP को इन्वेस्टिगेशन में पता चला था कि घटना की वजह एक युवती से छेड़खानी करना था। जिसे लेकर आक्रोशित लोगों ने आसिम की पिटाई की थी। इसके बाद GRP ने रायबरेली के सतीश और प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों ने पुलिस को बताया था कि आसिम ने एक लड़की से छेड़खानी की थी। लड़की के रोने पर ही उन्होंने उसे पीटा था। बाद में उसी रात इन्हें बरेली GRP के हवाले कर दिया गया था। जहां से इनका चालान शांति भंग में किया गया था।

ये तस्वीर मुरादाबाद की SP GRP अपर्णा गुप्ता की है।
ये तस्वीर मुरादाबाद की SP GRP अपर्णा गुप्ता की है।

भाई के साथ सफर कर रही थी शाहजहांपुर की युवती
SP जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने दैनिक भास्कर को बताया, "एक 20 वर्षीय युवती ने मुरादाबाद GRP पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह मूल रूप से शाहजहांपुर की रहने वाली है। लेकिन, उसका परिवार पिछले 2 साल से नोएडा में शिफ्ट हो चुका है।

घटना की पूरी जानकारी देते हुए युवती ने कहा है कि उस रात वह अपने बड़े भाई के साथ पद्मावत एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रही थी। उसके बडे़ भाई की गांव में सगाई होनी थी। इसी फंक्शन के लिए वह घर जा रही थी। वह गाजियाबाद से ट्रेन में सवार हुई थी। जनरल डिब्बे में भीड़ बहुत ज्यादा थी। भाई बाहर गेट के पास ही रुक गया। उससे कहा कि अंदर जाकर किसी सीट पर बैठ जाए।

लड़की ने बताया कि वह अंदर कोच में खड़ी थी। तभी पास में बैठे एक मुल्लाजी ने कहा कि बेटी तुम मेरे पास बैठ जाओ। युवती ने बताया है कि वह वहां मुल्लाजी के पास बैठ गई। लेकिन, थोड़ी देर में ही उन्होंने अश्लील हकरतें शुरू कर दी। इसके बाद वह रोने लगी और सीट से खड़ी हो गई।

मुरादाबाद GRP थाने के पास तैनात सुरक्षाकर्मी।
मुरादाबाद GRP थाने के पास तैनात सुरक्षाकर्मी।

SP ने बताया कि लड़की ने अपने बयान में कहा है कि मुल्लाजी की हरकतें देख लोगों को गुस्सा आया। वहां खड़े दो युवकों ने उनकी पिटाई कर दी। इसके बाद मुल्लाजी ने माफी मांगी। उन्होंने अपना नाम आसिम हुसैन बताया था। कहा था कि वह मुरादाबाद के रहने वाले हैं। घटना के बाद लड़की अपने भाई के साथ इस डिब्बे से उतरकर दूसरे डिब्बे में सवार हो गई थी।"

डर और बदनामी की वजह से नहीं आई थी सामने
SP जीआरपी ने बताया कि लड़की बेहद डर गई थी। उसने बताया कि वह घटना के बाद डर गई थी। उसका परिवार बदनामी के डर से सामने नहीं आया था। लेकिन, अब वह हिम्मत जुटाकर सामने आई है।

खबरें और भी हैं...